बैतूल

Betul Crime : लंबे समय से हो रही है पशु तस्करीः तस्कर; जंगल के रास्ते मवेशियों को पैदल कत्लखाना ले जा रहे थे, 2 गिरफ्तार, 1 फरार

Betul Crime : लंबे समय से हो रही है पशु तस्करीः तस्कर; जंगल के रास्ते मवेशियों को पैदल कत्लखाना ले जा रहे थे, 2 गिरफ्तार, 1 फरार
Betul Crime : लंबे समय से हो रही है पशु तस्करीः तस्कर; जंगल के रास्ते मवेशियों को पैदल कत्लखाना ले जा रहे थे, 2 गिरफ्तार, 1 फरार

Betul Crime : झल्लार (यथार्थ योद्धा)। जंगल के रास्ते रात में मवेशियों को हांकते हुए महाराष्ट्र के कत्लखाना ले जाया जा रहा था। सूचना पर बजरंग दल झल्लार और जमनिया गांव के कार्यकर्ता ने घेराबंदी कर 2 आरोपी को पकड़ा । दिन दहाड़े गो तस्कर के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं दिन के उजाले में ही गो तस्कर बड़े पैमाने पर जंगल के रास्ते से पैदल मवेशी को लेकर जा रहे हैं झल्लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत जामिया गांव में 19 नग मवेशी सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया मौके पर झल्लार पुलिस थाना प्रभारी मनोज उईके और स्टॉप भी पहुंचा वही मवेशी को जमनिया गौशाला जमा किए।

वही झल्लार थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कृषि परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6 व पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 10, 11 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी प्रदीप पिता श्याबु महेरा जामझिरी आरोपी 2 ऋषि पिता बिसन महेरा गोरेगांव 1 आरोपियों की तलाश की जा रही है। बरामद 19 मवेशियों को जमनिया स्थित गौशाला में रखा गया है।

इस क्षेत्र में लंबे समय से हो रही है पशु तस्करी। कुछ स्थानीय लोगों की मदद से इस क्षेत्र में लंबे समय से कत्लखाने ले जाने के लिए मवेशियों का अवैध व्यापार किया जा रहा है। जंगल के रास्तों से दिन में रात में पैदल ले जाने से किसी को भनक नहीं लगती है। इसलिए यह अवैध व्यापार फल-फूल रहा है, पकड़ने में बजरंग दल योगदान रहा जिसमें कलम सिंग राठोड़, रोहित देवा साहू (बजरंग दल प्रखंड संजोयक भैसदेही) मदन चौहान, कमलेश पोटे, जांग्गू लोखंडे, अमित राउत, पियूष आर्य, अभिषेख साहू, नितिन साहू, देवेश साहू, विशाल प्रधान, सुजल राठौर बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button