Betul News : पाढर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का हुआ शुभारंभ
Betul News: Ayushman Arogya Mandir inaugurated in Padhar

| WHATSAPP GROUP |
|
Betul News : (बैतूल)। पाढर में मरीजों को समय से सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया गया है। जहां पर मरीजों के इलाज के साथ प्रसूताओं के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाएं भी हर वक्त उपलब्ध रहेगी। जिसका सांसद दुर्गादास उइके, विधायक गंगा उइके ने शुभारंभ किया है। इस अवसर पर सांसद ने कहा सरकार देश के हर नागरिक को स्वास्थ्य सेवाएं देने का अथक प्रयास कर रही है। निरोगी होना परम भाग्य है और स्वास्थ्य से अन्य सभी कार्य सिद्ध होते हैं। (Betul News)
खबर ये भी हैं : Betul Samachar : नाबालिग से दुराचार के विरोध में आज मोहदा थाने का घेराव करेगा जयस

Betul News : पाढर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का हुआ शुभारंभ
विधायक ने कहा कि आरोग्यं परमं धनम् थीम पर सरकार द्वारा प्रदेश भर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र पर आने वाले मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार कर उन्हें सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं अनिवार्य रूप मुहैया कराई जाए। इस दौरान सांसद दुर्गादास उइके, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके, आदर्श मालवीय, प्रतीक रघुवंशी, मण्डल अध्यक्ष राजेश परते, भाजपा नेता गेलेंद्र राठौर, अनुसूचित जनजाति प्रदेशमंत्री दीपक उइके, सरपंच अमित कुमरे, जनपद सदस्य अर्जुन धुर्वे एवं गणमान्य नागरिक पार्टी पदाधिकारी और स्वास्थ विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
खबर ये भी हैं : Betul Today News : ओला प्रभावित किसानों के बीच पहुंचे विधायक हेमंत खण्डेलवाल, हर संभव मदद का दिया आश्वासन



