Betul News : खबर का असर राजस्व विभाग के दल ने मौके से हटाया अतिक्रमण शंकर नगर, लोहिया वार्ड क्षेत्र का मामला, आवेदक ने की थी शिकायत
Betul News : impact of news Revenue department team removed encroachment from the spot Case of Shankar Nagar, Lohia Ward area, applicant had complained
Betul News : शहर के शंकर नगर, लोहिया वार्ड में शासकीय भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण करने का मामला सामने आया था। आवेदक द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर, नगर पालिका सहित सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी। इस मामले की प्रमुखता से खबर प्रकाशित होने के बाद सोमवार को राजस्व विभाग के दल ने मौके पर पहुंचकर सड़क की जगह को अतिक्रमण मुक्त किया है। गौरतलब है कि आवेदक दिनेश साहू ने शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया को स्थिति से अवगत कराया था। सड़क की जगह पर अतिक्रमण करने के मामले में खबर प्रकाशित होने के बाद आनन फानन में राजस्व विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
आवेदक दिनेश साहू ने बताया कि अतिक्रमण का यह मामला तहसीलदार, आरआई, पटवारी सहित कलेक्टर के संज्ञान में होने के बावजूद अधिकारी कार्रवाई करने से परहेज कर रहे थे। सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत में मनीष फूड प्रोडक्ट और कृष्णा आयल मिल के पास इंडस्ट्रीज की रोड पर अतिक्रमण करने का उल्लेख किया गया था। इस मामले में आवेदक दिनेश साहू द्वारा अतिक्रमण की जगह शुरू किए गए निर्माण कार्य की फोटो के साथ नगरपालिका में शिकायत की थी। शिकायत का निराकरण नहीं होने के बाद आवेदक दिनेश साहू ने सीएम हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि शंकर नगर भग्गूढाना, वार्ड क्र. 32 में अभय इंडस्ट्रीज के सामने शासकीय भूमि है, उस पर अतिक्रमण किया गया था।



