Betul News : नाबालिग से दुराचार के विरोध में जयस ने किया मोहदा थाने का घेराव, विशेषाधिकारों का संरक्षण करते हुए आदिवासियों पर अत्याचार रोकने की मांग
Betul News: Jayas gheraoed Mohda police station in protest against the misbehavior of a minor, demanded to stop atrocities on tribals while protecting their privileges.

| WHATSAPP GROUP |
|
Betul News : (बैतूल)। नाबालिक से दुराचार के विरोध में जयस संगठन ने गुरुवार 29 फरवरी को मोहदा थाने का घेराव कर विशेषाधिकारों का संरक्षण करते हुए आदिवासियों पर अत्याचार रोकने की मांग की। जयस प्रदेश संयोजक जामवन्त सिंह कुमरे ने मुख्यमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक को प्रेषित ज्ञापन में बताया कि आदिवासियों पर अत्याचार की रोकथाम के लिए एससी/एसटी एक्ट लागू होने के बावजूद तथा पांचवी अनुसूचित क्षेत्रों में पेसा एक्ट-2022 प्रभावित होने के बाद भी आदिवासियों के साथ लगातार अपराधिक घटनाए घटित हो रही है।
खबर ये भी हैं : Betul Samachar : बारिश ने खोली घटिया निर्माण की पोल, जगह-जगह से उखड़ रहा डामर
Betul News : नाबालिग से दुराचार के विरोध में जयस ने किया मोहदा थाने का घेराव, विशेषाधिकारों का संरक्षण करते हुए आदिवासियों पर अत्याचार रोकने की मांग
पेसा एक्ट प्रभावित क्षेत्र में धारा-14 (6) के तहत स्थानीय पुलिस स्टेशन में ग्राम से संबंधित किसी प्रथम सूचना रिपोर्ट के दर्ज होने पर पेसा एक्ट के तहत गठित शांति एवं विवाद निवारण समिति को सूचित किये जाने के प्रावधान है। मोहदा थाने के अंतर्गत एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए अपराध में शांति समिति को किसी तरह की सूचना नही दी गई ना ही आरोपी कार्तिक राठौर को आज तक गिरफ्तार किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए तत्काल निर्देशित कर पेसा एक्ट की धारा- 14(6) के पालन हेतु संबंधित विभाग को तत्काल निर्देश जारी किए जाए।
खबर ये भी हैं : Betul Samachar : मिशन शक्ति बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वन स्टॉप सेंटर (सखी) जागरूकता शिविर सम्पन्न
संगठन की यह है मांग (Betul News)
- क्षेत्र के किसी भी आदिवासी के साथ अप्रिय घटना होने पर पेसा एक्ट समिति और संगठनों को सूचित करें।
- अनुसूचित क्षेत्र में पेसा एक्ट प्रावधानों के तहत ग्राम सभा प्रमुखों के साथ मिलकर उनका भी सहयोग ले।
गौ तस्करी, अवैध खनन, अवैध शराब की खरीद फरोख्त, गिरफ्तारी आदि मामलों को पेसा एक्ट समिति के संज्ञान में लेकर उनके साथ नियमानुसार उचित कार्यवाही करें। इसके साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान जयस जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सोनू धुर्वे, शम्भूदयाल धुर्वे, जितेंद्र सिंह इवने, संदीप मंडावी, अजयराज सिंह ठाकुर, भीमसिंह कुमरे, छोटू उइके, बबलू उइके, पप्पू काकोडिया, अक्षय इवने, महेंद्र परते, अक्की उइके, बलदेव सहित अनेक जयस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
खबर ये भी हैं : Betul Today News : निःशुल्क कैंसर जांच शिविर 2 मार्च को




