Betul Samachar : बारिश ने खोली घटिया निर्माण की पोल, जगह-जगह से उखड़ रहा डामर
Betul Samachar: Rain exposed poor construction, asphalt is crumbling from places
कायाकल्प योजना के तहत आठनेर के विभिन्न वार्डों में किया जा रहा डामरीकरण कार्य

| WHATSAPP GROUP |
|
Betul Samachar : (आठनेर)। नगर परिषद आठनेर द्वारा कायाकल्प योजना के तहत नगर के अनेक क्षेत्रों और मुख्य मार्गों पर डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। मंगलवार सुबह अचानक हुई बारिश से सड़क से डामर उखड़ने लगा। जिससे साफ जाहिर हो गया है राजनीतिक संरक्षण में ठेकेदार और अफसर विकास के नाम पर कैसे सरकारी राशि बंदरबांट करने में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि नगर परिषद आठनेर में कायाकल्प योजना के तहत 50 लाख रुपए की लागत से नगर के विभिन्न वार्डों में 1400 मीटर डामरीकरण कार्य किया जा रहा है।
खबर ये भी हैं : Betul Today News : ओलावृष्टि से प्रभावित किसान कर सकते है व्यक्तिगत फसल बीमा क्लेम
बैतूल की कंपनी तिवारी इंफा स्ट्रक्चर द्वारा किए जा रहे कार्य की अचानक हुई बारिश ने पोल खोल दी है। वर्तमान में तहसील के पास 600 मी. रोड पर डामरीकरण किया जा रहा है। सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर वार्ड पार्षद सारिका माथनकर द्वारा लगातार आपत्ति दर्ज की जा रही थी। मंगलवार को वार्ड पार्षद ने नगर परिषद के सब इंजीनियर को मौके पर बुलाकर सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सड़क की कई खामियां उजागर हुई है। (Betul Samachar)
खबर ये भी हैं : Betul News : समाज से जाति विभेद को दूर करने में रविदास जी का महत्वपूर्ण योगदान: लखनलाल मालवी
इनका कहना… (Betul Samachar)
काया कल्प योजना के तहत घटिया सड़क का निर्माण किया गया। रोड पर पानी भरा हुआ है, जगह-जगह गड्ढे बन रहे हैं। मौके पर इंजीनियर उपस्थित नहीं थे तब भी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा था। नगर परिषद को पत्र लिखकर घटिया निर्माण की शिकायत की जाएगी। (Betul Samachar)
खबर ये भी हैं : Betul Samachar : नेशनल इंट्रीगेटेड मेडिकल ऐसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित
सारिका माथनकर पार्षद वार्ड क्रमांक 09
वार्ड पार्षद की आपत्ति पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया, तत्काल काम रोका गया है। गुणवंता की जांच होने के बाद ही निर्माण कार्य चालू करने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए हैं।
राजेश भीकोंडे, सब इंजीनियर
खबर ये भी हैं : Betul News : 20 साल से पेंशन निर्धारण के लिए भटक रहा सेवानिवृत प्राचार्य



