Betul Samachar : लंपी वायरस का खतरा बढ़ा, गांवों में गोवंश का टीकाकरण किया शुरू
Betul Samachar: Danger of lumpy virus increased, vaccination of cattle started in villages

Betul Samachar : प्रदेश के दूसरे जिलों में गोवंश में लंपी वायरस की दस्तक मिलने के बाद बैतूल जिले का पशु चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है। बॉर्डर के गांवों में लंपी वायरस फैलने की संभावना को देखते हुए विभाग द्वारा पशुओं का टीकाकरण शुरू कर दिया है। अब तक 23 हजार पशुओं को टीके लगाए जा चुके हैं। वहीं जिले भर की गोशाला में पशुओं पर नजर रखी जा रही है।
भोपाल, विदिशा सहित अन्य जिले में गोवंश में लंपी वायरस के लक्षण मिलने और मौतें होने के बाद बैतूल जिले में भी लंपी वायरस होने का खतरा बढ़ गया है। जिला महाराष्ट्र, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम और हरदा जिले से सटा होने के कारण पशु चिकित्सा विभाग ने बॉर्डर के गांवों में सबसे पहले टीकाकरण शुरू किया है।
विभाग के मुताबिक अभी तक जिले में लंपी वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन फैलाव को रोकने के लिए गोवंश का टीकाकरण किया जा रहा है। पशु चिकित्सा विभाग के मुताबिक अभी तक बार्डर के 41 गांवों में 23 हजार गोवंश का टीकाकरण किया गया है। जिले में करीब एक लाख से अधिक टीके मौजूद हैं।



