Betul Samachar : माइनिंग इंस्पेक्टर के संरक्षण में चल रहा अवैध उत्खनन का पूरा खेल, शाहपुर के भाजपा मण्डल अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि ने लगाया गंभीर आरोप
Betul Samachar: The whole game of illegal excavation is going on under the protection of Mining Inspector, BJP Mandal President of Shahpur, MP representative made serious allegations.
कलेक्टर सहित शाहपुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, 400 से अधिक बाहरी व्यक्ति कर रहे काम

| WHATSAPP GROUP |
|
Betul Samachar : (बैतूल)। घोडाडोंगरी क्षेत्र में वैध खनन की आड़ में अवैध खनन का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफिया को विभाग का संरक्षण है। इस खेल में माइनिंग इंस्पेक्टर और रसूखदारों की भी मिलीभगत के आरोप है। पड़ताल में सामने आया है कि वैध से ज्यादा खनन अवैध रूप से हो रहा है। अवैध खनन पर कई बार सवाल उठे, लेकिन आज तक कभी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई। यह हाल तब है, जब प्रदेश सरकार की ओर से लगातार अवैध खनन पर शिकंजा कसने के लिए दिशानिर्देश जारी हो रहे हैं।
इस मामले में भाजपा मण्डल अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमरे का आरोप है कि अवैध उत्खनन की शिकायत माइनिंग इंस्पेक्टर भगवत नागवंशी को भी की गई, लेकिन यह अवैध उत्खनन का पूरा खेल उनके संरक्षण में चल रहा हैं, शिकायत का निराकरण नहीं किया जा रहा हैं। उन्होंने मांग की है कि अवैध उत्खनन को तत्काल रोका जाए, वहीं कंपनी द्वारा बहारी लोगों को हटाकर क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए।
खबर ये भी हैं : Betul News : बढ़ते अपराध, बेलगाम अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने एसपी से मिले कार्यकर्ता
बैगर रायल्टी टोकन पर बेची जा रही रेत
अवैध उत्खनन के मामले में शनिवार को शाहपुर के भाजपा मण्डल अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमरे ने गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर सहित शाहपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मंडल अध्यक्ष का आरोप है कि अवैध उत्खनन में 400 से अधिक बाहरी व्यक्ति काम कर रहे हैं। विधान सभा घोडाडोंगरी 132 में परम डिस्ट्रीब्यूटर का रेता का ठेका हैं कंपनी द्वारा अवैध रूप से खनन किया जा रहा हैं जिसमें रिजर्व फॉरेस्ट डेंडूपूरा, गुआडी, गुरूगुंदा, खपरियां, पाठई, सांगवानी, धामन्या, टांगनामाल पर परम डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा अवैध रूप से खनन किया जा रहा हैं वहीं बैगर रायल्टी के ट्रेक्टरों से टोकन पर रेत बेची जा रही हैं। जिसमें राजस्व की हानि हो रही हैं। (Betul Samachar)
सड़कें हो रही खराब
मंडल अध्यक्ष का आरोप है कि इन खदानों में जेसीबी एवं बड़ी मशीनों के द्वारा अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा हैं वहीं खनन करके भारी वजनी डंफरों से प्रधानमंत्री सडकों से परिवहन किया जा रहा हैं जिससे सडके खराब हो रही हैं, अवैध खनन से पर्यावरण प्रभावित हो रहा हैं वहीं नदीं का स्वरूप बदला जा रहा हैं। जिससे आने वाले समय में भारी नुकासान उठाना पड़ सकता हैं। मशीन द्वारा खनन करने से नदी का जलस्तर नीचे गिर रहा हैं। परम डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा खनन कार्य में एवं नाके पर एवं फ्लाइंग टीम में दूसरे प्रदेशों से जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, भिंड मुरैना, से लगभग 400 से अधिक लोगों को बैतूल जिले में इनके द्वारा कार्य करवाया जा रहा हैं। (Betul Samachar)
खबर ये भी हैं : Betul News : तीन पटवारी, एक आरआई और नायब तहसीलदार द्वारा बनाये पंचनामे पर उठ रहे सवाल
ग्रामीण अंचलों में भय का माहौल
शिकायत आवेदन में मंडल अध्यक्ष ने यह भी बताया कि इन बाहरी लोगों के द्वारा ग्रामीण अंचलों में भय का वातावरण पैदा किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया हमारा क्षेत्र आदिवासी अंचल हैं यहां पर आदिवासी समाज निवासरत हैं जो कि एक सीधासाधा सामाज हैं। इन कंपनी के लोगों के द्वारा पूर्व में भी आदिवासी समाज की लड़की से छेड़छाड एवं गुंडा गर्दी के मामला थाना भौरा में पंजीबद्ध हैं। इस मामले में तीन अन्य आरोपी व उनकी कंपनी के उपर एफ.आई.आर भी दर्ज होनी थी लेकिन एक व्यक्ति पर मामला पंजीबद्ध किया हैं। वहीं 400 से अधिक बाहरी लोग कंपनी में काम कर रहे है, उनका वेरिफिकेशन नहीं हुआ है, इन लोगों द्वारा ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है। (Betul Samachar)
खबर ये भी हैं : Bajaj Pulsar NS125 : नए लुक में लॉन्च हुई Pulsar NS125, मिला पहले से ज्यादा पावरफुल इंजन, मात्र इतनी है कीमत




