Chhidwara News : डॉ निवेदिता पांडे छिंदवाड़ा जिले की लोक सभा की प्रबल दावेदार हो सकती है?
Chhindwara News : Can Dr. Nivedita Pandey be a strong contender for Lok Sabha from Chhindwara district?
Chhindwara News : मैं डॉक्टर निवेदिता पांडे मेरे परिवार से पिछले कई वर्षों से आर.एस.एस की सेवा की है देश की सेवा मेरे दादाजी स्वतंत्रता सेनानी थे। उनके पहले मेरे परदादा पंडित बछराज जी व्यास 1957 से 1972 तक के दायित्व में का निर्वहन किया है ।अपने विभिन्न आंदोलन जैसे कैच आंदोलन गोवा आंदोलन जैसे उल्लेखनीय कार्य किए। इस कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए मैं छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य शिक्षा एवं जरूरतमंदों की सहायता हेतु पिछले विगत वर्षों में कई कार्य किए हैं।
आंगनबाड़ी एवं शासकीय शालाओं में आवश्यक शैक्षणिक सामग्री से लेकर ठंड में स्वेटर वितरण किया है कोरोना काल में राशन फूड पैकेट एवं दवाई का वितरण भी किया है।
सड़क सुरक्षा सप्ताह में भागीदारी सामाजिक उत्थान एवं महिलाओं की मदद के लिए सरकार की योजनाओं पर जागरूकता अभियान किए हैं तथा व्यक्तिगत स्तर पर भी आवश्यक सहायता प्रदान की है।
मैं उच्च शिक्षित हूं एवं 5 विषयों में स्नाकोत्तर डिग्री के साथ-साथ डाकटे्ट के द्वारा भी किया है पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान सांसद 2014 के पहले भी सरकार के द्वारा विकास कार्यों को क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार गति नहीं दी गई है कृषि स्वास्थ्य शिक्षा सड़क स्वरोजगार रोजगार के लिए आवश्यक बातों की पूर्ति नहीं की गई । महिलाओं के लिए विशेष कौशल प्रशिक्षण के कार्यक्रम युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना बच्चों के सर्वांगीण विकास कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों के लिए विकास को पूर्ण रूप से जनता तक पहुंचाया।
हमारे यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा छिंदवाड़ा जिले के विकास के लिए क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है माननीय मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के नेतृत्व में प्रदेश और जिले का समुचित और सर्वांगीण विकास होगा। यह मेरा विश्वास है कि यदि पार्टी गाइडलाइन्स से मुझे लोकसभा प्रत्याशी बनाया जाता है तो भाजपा की सरकार होगी और मैं जिले की तन मन धन से सेवा करूंगी महिलाओं को पार्टी प्रतिनिधित्व दिया है मोदी सरकार ने गरीबों के लिए कार्य किया है।
जब पत्रकारों द्वारा डॉक्टर निवेदिता पांडे से सवाल पूछा गया कि सूचनाओं से पता चला है कि छिंदवाड़ा जिले की लोकसभा सीट के लिए आपका मन भेजा गया है तो पत्रकारों को डॉक्टर निवेदिता पांडे ने जवाब दिया कि अगर अगर ऐसा होता है मैं सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं और छिंदवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ता में पद अधिकारियों का भी बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं
डॉ.निवेदिता पांडे



