MP Baseball Association: योगी खंडेलवाल बने मध्यप्रदेश बेसबॉल संगठन के उपाध्यक्ष
MP Baseball Association: Yogi Khandelwal became the Vice President of Madhya Pradesh Baseball Organization
MP Baseball Association: मध्यप्रदेश बेसबॉल संगठन ने श्री योगी खंडेलवाल को संगठन का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह निर्णय संगठन की वार्षिक साधारण सभा में दिसंबर 2024 में लिया गया, जिसमें अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव (महापौर, इंदौर), सचिव महेश जोशी “मोनी” और अन्य पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से आगामी कार्यकाल के लिए श्री खंडेलवाल के नाम पर सहमति जताई।

MP Baseball Association: वर्तमान में बैतूल जिला बेसबॉल संगठन के अध्यक्ष
योगी खंडेलवाल वर्तमान में बैतूल जिला बेसबॉल संगठन के अध्यक्ष हैं। उनकी नेतृत्व क्षमता और खेल के प्रति समर्पण को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। योगी खंडेलवाल वरिष्ठ कर सलाहकार एवं राजनैतिक विश्लेषक राजीव खंडेलवाल के पुत्र हैं। खेल और नेतृत्व के क्षेत्र में उनकी गहरी समझ और अनुभव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
- यह भी पढ़ें : Crime News: रूम विवाद बना खूनी संघर्ष, देवर ने भाभी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
संगठन के सचिव महेश जोशी ने अपने पत्र में विश्वास जताया है कि श्री खंडेलवाल के नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा।

MP Baseball Association: समर्थकों में खुशी की लहर
श्री खंडेलवाल की इस नियुक्ति पर खेल जगत के साथ-साथ बैतूल जिले के खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है। उनके समर्थकों ने इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है और आशा व्यक्त की है कि उनका नेतृत्व राज्य में बेसबॉल के विकास को और मजबूती देगा।
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“
