बैतूल

Patwari Strike : लगातार बारिश के बीच भी पटवारियों की हड़ताल जारी रही

Patwari Strike: Patwaris' strike continued even amidst continuous rain

Patwari Strike : लगातार बारिश के बीच भी पटवारियों की हड़ताल जारी रही
Patwari Strike : (बैतूल)।
लगातार बारिश के बीच 20वें दिन भी पटवारियों की हड़ताल जारी रही। कर्मचारी भवन के समीप धरना स्थल पर पानी आ जाने और काफी कठिन परिस्थितियों के बीच भी पटवारियों ने धरना जारी रखा। इस दौरान अनंतनाग में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा और उनके बलिदान को याद किया।

पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पवार समेत अन्य इस दौरान मौजूद थे। पवार ने बताया कि वेतनमान बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर यह हड़ताल की जा रही है। ज्ञात हो कि इस हड़ताल को भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिल रहा है। दोनों दलों के पदाधिकारी यहां पर पहुंच रहे हैं।

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button