छिंदवाड़ा

Chhindwara News : जल संसाधन विभाग में पदस्थ सिविल इंजीनियर राहुल सिंह कर रहे हैं, न्यायाधीश लिखें वाहन का उपयोग

Chhindwara News : Rahul Singh, a civil engineer posted in the Water Resources Department, is using the vehicle, the judge writes.

Chhidwara News :  छिंदवाड़ा परासिया रोड जल संसाधन विभाग में पदस्थ इंजीनियर राहुल सिंह अपनी गाड़ी में न्यायाधीश की नेम प्लेट लगाकर सरकारी कार्यालय में आते हैं। न्यायाधीश इनकी पत्नी है और यह अपनी निजी गाड़ी में न्यायाधीश की नेम प्लेट लगाकर सरकारी कार्यालय आते हैं। राहुल सिंह परासिया रोड जल संसाधन विभाग में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है जबकि न्यायाधीश उनकी पत्नी है तो फर्ज यह बनता है की गाड़ी उनकी पत्नी के पास रहना चाहिए पर उनके पास न रहकर सिविल इंजीनियर राहुल सिंह अपने सरकारी विभाग लाते हैं एवं सरकारी कानून एवं नियम को ताक पर रखकर कानून एवं नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। देखना यह होगा की खबर के बाद क्या कानून के रखवाले कानूनी कार्रवाई करेगें।क्या कार्रवाई होती है या फिर मामला ले लेकर रफा दफा कर दिया जाएगा।

छिंदवाड़ा ब्यूरो सुर्यकांत भट्ट 

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button