बैतूल

Betul Sarni News : धरना स्थल पर पहुंचे प्रशासन के आला अधिकारियों ने ठोस आश्वासन देकर खत्म करवाई भूख हड़ताल

Betul Sarni News : Top administration officials reached the protest site and ended the hunger strike by giving concrete assurances

Betul/Sarni Crime News : सारणी पाथाखेड़ा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं अवैध कारोबार, अवैध गतिविधियों को लेकर प्रशासन को बार-बार अवगत करवाए जाने के बावजूद इनका समाधान नहीं होने से नाराज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सारणी में धरना प्रदर्शन कर भूख हड़ताल की और सरकार व स्थानीय प्रशासन के लचर रवैये के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किया। इस दौरान अधिकारियों ने धरना स्थल पर जाकर भूख हड़ताल कर रहे कार्यकर्ताओं से समझाइश की कोशिश की, लेकिन वार्ताएं असफल रही। धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम ने सभी विभाग के अधिकारियों को फोन पर सूचना दी। जिसके बाद धरना स्थल पर एमपी आरडीसी,आबकारी विभाग, खनिज विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, 12वे दिन डब्लूसीएल,एमपी पीजीसीएल विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। मांगों के संबंध में उचित कार्रवाई करने का ठोस आश्वासन दिए जाने के बाद आप नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भूख हड़ताल समाप्त की। संयुक्त कलेक्टर बैतूल अनिल सोनी, नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया, एसडीओपी रोशन जैन, थाना प्रभारी अरविंद कुमरे सहित अन्य विभाग के लोगों की उपस्थिति में उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देने के बाद उन्हें जूस पिलाकर इस भूख हड़ताल को खत्म करने का कार्य किया गया।

क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे आप नेता राकेश सिंह ने बताया कि धरना प्रदर्शन क्रमिक भूख हड़ताल के बाद अनशन की शुरुआत की गई जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य व लोकसभा प्रमुख अजय सोनी द्वारा अन्न का त्याग कर दिया गया, जिससे शुगर लेवल कम होने लगा स्वास्थ्य में गिरावट को देख प्राय: प्राय: सभी विभाग के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचने लगे थे। संयुक्त कलेक्टर अनिल सोनी ने कहा उनकी जो जनहित की मांगे हैं उनसे चर्चा कर क्षेत्र में संचालित होने वाले अवैध कारोबार अवैध गतिविधियों को बंद करने का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव (लेवर विंग) विनोद जगताप, इवेंट इंचार्ज मनोहर पचोरिया, यूथ विंग जिला संयुक्त सचिव शिबू विश्वकर्मा, मुमताज खान, जिला कार्यालय प्रभारी राजेश यादव, जिला संयुक्त सचिव जितेंद्र देशमुख, थाबिराम डोंगरे, शिक्षा विंग के जिला सचिव सुरेश जावलकर, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष देशमुख, सर्किल प्रभारी अजय सरनकर, सुमन कुरानिया, कमला बाथम, दुर्गा भूमरकर, संतोष मुजमुले, राजेश बामने सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता पदाधिकारी धरना प्रदर्शन स्थल पर उपस्थित थे।

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button