टेक न्यूज़

Moto G14 : 9999 रुपये में 128gb स्टोरेज वाला फोन, दमदार कैमरा और ढ़ेर सारे फीचर्स के साथ

Moto G14, G14, Mobile News Hindi Moto, Mobile Phone Under 15000, Moto G14, Moto G14 Launch Date, Moto G14 Price, moto g14 price in india flipkart

Moto G14 : 9999 रुपये में 128gb स्टोरेज वाला फोन, दमदार कैमरा और ढ़ेर सारे फीचर्स के साथ
Moto G14 :
Motorola ने बजट सेगमेंट में अपना एक नया फोन लॉन्च किया है। इस फोन को काफी समय से फ्लिपकार्ट पर टीज किया जा रहा है। यह कंपनी की G सीरीज में लेटेस्ट एडिशन है। फोन में 6.5 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Dolby Atmos का सपोर्ट है। रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है।

डिवाइस में 5000mah बैटरी है जिसके साथ 20W टर्बोपावर चार्जिंग फीचर है। फोन Android 13 पर चलता है, लेकिन कंपनी ने इसमें Android 14 और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है। चलिए जानते हैं इसके बारे में…

Moto G14 के फीचर्स

9999 रुपये में 128gb स्टोरेज वाला फोन, दमदार कैमरा और ढ़ेर सारे फीचर्स के साथ

इसमें 6।5 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इसमें डॉल्बी एटमस सपोर्ट दिया गया है। यह फोन यूनिसॉक T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 128 जीबी स्टोरेज दी गया है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है जिसे आगे चलकर एंड्रॉइड 14 का अपडेट भी दिया जाएगा। इसमें डुअल सिम और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे सोपोर्ट भी मिलेंगे।

9999 रुपये में 128gb स्टोरेज वाला फोन, दमदार कैमरा और ढ़ेर सारे फीचर्स के साथ धूल और पानी प्रतिरोध के लिए फोन को IP52 रेटिंग दी गई है। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी, जिसके साथ 20W तक की स्पीड का चार्जर दिया जा सकता है। दावा है कि फुल चार्ज करने पर फोन 94 घंटे तक का म्यूजिक प्लेटाइम प्रदान करता है। इस फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसके साथ 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट है। फोन की मोटाई सिर्फ 7.99एमएम है।

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो नए मोटो फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एक मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Motorola Moto G14 की कीमत (Moto G14)

Moto G14 : 9999 रुपये में 128gb स्टोरेज वाला फोन, दमदार कैमरा और ढ़ेर सारे फीचर्स के साथ

Motorola Moto G14 के 4GB + 128GB मेमोरी वैरिएंट की कीमत 9,999 है। इसे स्टील ग्रे या स्काई ब्लू रंग विकल्पों में लिया जा सकता है। यह डिवाइस आज से फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह 8 अगस्त से मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button