बैतूल
Betul Accident News : एक निजी बस और रेत डंपर में हुई भिड़त
Betul Accident News : A collision between a private bus and a sand dumper
Betul Accident News : आज सुबह लगभग 5:15 पर बैतूल से भोपाल की ओर जाने वाली निजी बस और रेत डंपर के बीच जबरदस्त भिड़त हो गई। यह घटना सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल के पास की बताई जा रही है। जिसमें लक्ष्मी नारायण बस ट्रेवल्स के मालिक मोनू आर्य सहित बस में बैठे यात्री बुरी तरह घायल हो गए। भिड़त ऐसी हुई की सड़क पर बैठे गोवंश को भी ट्रक के द्वारा रौंद दिया गया। जिससे तीन-चार गोवंश के मरने कि आशंका है।

ट्रक डंपर क्रमांक MP09HJ9599 है।



