Betul local politics: आखिर क्यों नरेश जावलकर को देनी पड़ी सफाई, कहा मेरा मकसद विधायक हेमंत खंडेलवाल का विरोध नहीं
Betul local politics: Why did Naresh Jawalkar have to give clarification, said my intention was not to oppose MLA Hemant Khandelwal
Betul local politics: बीते दिन अपनी फेसबुक पोस्ट में विधायक हेमंत खंडेलवाल को लेकर नाराजगी जताने वाले नरेश जावलकर ने अब एक नई पोस्ट लिखकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा विधायक का विरोध करने का नहीं था, बल्कि वार्ड की समस्याओं को सामने लाना था।

- यह भी पढ़ें : MLA Hemant Khandelwal: विधायक हेमंत खंडेलवाल के प्रति भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी, बोले हमें नजरअंदाज किया जा रहा है
Betul local politics: पुरानी पोस्ट पर उठा विवाद
पिछली पोस्ट में नरेश जावलकर ने आरोप लगाया था कि वार्ड की समस्याओं को लेकर विधायक हेमंत खंडेलवाल तक सही जानकारी नहीं पहुंच रही। इससे कई लोगों ने माना कि वे सीधे तौर पर विधायक का विरोध कर रहे हैं, लेकिन नरेश का कहना है कि उनकी मंशा केवल जनहित के मुद्दे उजागर करने की थी।

Betul local politics: नई पोस्ट में सफाई
अपनी नई पोस्ट में नरेश जावलकर ने कहा कि कुछ लोग विधायक की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वे खुद चाहते हैं कि विधायक को सही जानकारी मिले और वे जनसमस्याओं का समाधान करें। नरेश ने स्पष्ट किया कि वे पार्टी विरोधी नहीं हैं, बल्कि जनहित में काम करना चाहते हैं।
Betul local politics: वार्ड की समस्याएं और स्थानीय राजनीति
नरेश का कहना है कि वार्ड 181 सहित नगर पालिका के कई कामकाज में खामियां हैं, जिन पर अब तक ध्यान नहीं दिया गया है। उनका आरोप है कि पार्षद या अन्य जनप्रतिनिधि इन मुद्दों पर गंभीर नहीं हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। वे चाहते हैं कि विधायक स्वयं इन समस्याओं को देखें और आवश्यक कदम उठाएं।

Betul local politics: आगे क्या
अब देखना होगा कि नरेश जावलकर की इस सफाई के बाद विधायक हेमंत खंडेलवाल या भाजपा के अन्य नेता क्या प्रतिक्रिया देते हैं। क्या वार्ड की समस्याओं पर कोई ठोस कदम उठाया जाएगा या फिर यह विवाद यूं ही जारी रहेगा, यह आने वाले दिनों में साफ हो पाएगा।
- यह भी पढ़ें : Labor exploitation in Betul: प्राइवेट सुरक्षा गार्डों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, ठेकेदार की लापरवाही से बढ़ा संकट
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



