बैतूल

Betul Police News: जय-वीरू का जोरदार जुगाड़ , खिलाड़ी अमीर, कंगाल खबाड़

Betul Police News: Jai-Veeru's strong Jugaad, players are rich, poor are ruined

Betul Police News: सारणी के बगडोना में बीती शाम के जय-वीरू यानी थाना प्रभारी जयपाल इवनाती और चौकी प्रभारी वंशज श्रीवास्तव ने गजब की दबिश मार दी। मोहल्ले भर में हवा उड़ी कि अब तो लाखों-करोड़ों निकलेंगे, पर जब गिनती हुई तो पूरा खेल निकला तेरह हजार नब्बे रुपये का। 

Betul police news

Betul Police News: पूरन खबाड़ तो निकला मिनी गुल्लक

पूरन वरकड़े का नाम बड़े-बड़े खबाड़ों में गिना जाता रहा, लेकिन पुलिस की पकड़ में आया तो चार हजार पांच सौ ही निकला। बाकी खिलाड़ियों से भी सोलह सौ, पंद्रह-सौ, हजार और किसी से तो महज चार सौ रुपये बरामद हुए। पूरा मामला देखकर क्षेत्र वाले हंसी में बोल पड़े “पूरन खबाड़ तो निकला मिनी गुल्लक, सट्टा का बादशाह असल में छुट्टों का सम्राट निकला।”

Betul Police News: उड़े होश

पुलिस की धूमधाम वाली एंट्री ने तो माहौल फिल्मी बना दिया था। जवानों का मूड भी सेट था कि भारी-भरकम माल हाथ लगेगा, लेकिन जब नकदी की गिनती पूरी हुई तो खुद जवानों के भी होश उड़ गए।

Betul Police News: जनता कस रही तंज

अब क्षेत्र में तरह-तरह की ठिठोली चल रही है। कोई कह रहा “खिलाड़ी अमीर, खबाड़ कंगाल।” तो कोई बोल रहा “पुलिस की एंट्री बॉर्डर फिल्म जैसी रही, लेकिन कलेक्शन बैतूलिया कॉमेडी।” यहां तक कि लोग फिल्मी ताने भी कस रहे “बसंती… इन खबाड़ियों के सामने मत नाचना, इनके पास तो नाच देखने के भी पैसे नहीं हैं।”

Betul Police News

Betul Police News: सवाल बरकरार

खैर, पुलिस ने अपना काम कर दिया, आरोपियों पर केस भी दर्ज हो गया, लेकिन असली सवाल अभी भी मोहल्ले की चाय की दुकानों पर गूंज रहा है “पूरन का इतना बड़ा नाम है, तो फिर तेरह हजार में ही पूरा खेल क्यों सिमट गया?”

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button