बैतूलराजनीती

Betul Political News : कांग्रेस के भाईजान भाजपा के लिए वरदान!

Betul Political News : Bhaijaan of Congress boon for BJP!

भाजपा का राज भाई जान का साम्राज्य!

Betul Political News : कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में अपनी जमीन तलाशने में लगी है लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओ को राहुल गाँधी ने स्पष्ट रूप से यह चेता दिया है कि फूल छाप कांग्रेसियों को चिन्हित करने का काम शुरू हो गया है।

Betul Political News

Betul Political News : कोंग्रेसी भाई जान का बोल बाला

ऐसे ही बैतूल में भी कोंग्रेसी भाई जान का बहुत बोल बाला है। सत्ता किसी की भी रहे लेकिन करोड़ों के टेंडर पर नाम तो इन्ही फूल छाप कोंग्रेसी भाई जान का ही रहता है।

Betul Political News : तथाकथित नेता के संपर्क में है भाईजान

यह भाई जान भाजपा के एक तथाकथित नेता से संपर्क में है जो इन्हे विपक्ष में रहते हुए भी सत्ता का सुख भोगने पर पूर्ण मददगार साबित हो रहे है।

Betul Political News : सूत्रों की जानकारी के अनुसार

विशेष सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक यह कोंग्रेसी भाई जान तो भाजपा का भी दामन थामने वाले थे लेकिन उनको उनका गैर हिन्दू होने के वजह से भाजपा में अपना भविष्य नज़र नहीं आया। यह कोंग्रेसी भाई जान को भाजपा से इनाम में टेंडर पर मुहर लगी मिल रही है इसलिए इन कोंग्रेसी भाईजान ने कांग्रेस की क़ब्र खोदने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी।

Betul Political News

Betul Political News : जिले का मामला

यह कोंग्रेसी भाई जान बैतूल तहसील तक सीमित नहीं है अपितु पुरे जिले में टेंडर लेने के लिए कांग्रेस की कब्र खोद चुके है।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button