बैतूल

Betul rainfall update 2025: जाने अब तक की औसत वर्षा

Betul rainfall update 2025: Know the average rainfall so far

Betul rainfall update 2025: जिले की औसत वर्षा 1083.9 मि.मी. है तथा जिले में अभी तक 126.7 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 124.4 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 29 जून 2025 को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 1.5 मि.मी.औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Betul rainfall update 2025

Betul rainfall update 2025: अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार

अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 29 जून 2025 को प्रात: 8 बजे तक तहसील बैतूल में 1.4, घोड़ाडोंगरी में 2.0, चिचोली में 0.0, शाहपुर में 0.0, मुलताई में 4.3, प्रभात पट्टन में 3.2., आमला में 0.0, भैंसदेही में 0.0, आठनेर में 0.0 तथा भीमपुर में 4.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button