Betul Samachar : अतिक्रमको के पुर्न व्यवस्थापन के लिए बैतूल विधायक ने किया स्थल निरीक्षण
Betul Samachar: Betul MLA inspected the site for re-regulation of encroachments.
दुकानों के निर्माण की संभावनाये तलाशी, नपाध्यक्ष, इंजीनियर थे मौजूद

| WHATSAPP GROUP |
|
Betul Samachar : (बैतूल)। जिला मुख्यालय बैतूल को अतिक्रमण मुक्त कराकर सर्व सुविधायुक्त बनाने के साथ बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल अतिक्रामको के पुर्नव्यवस्थापन के लिए भी खासे चिंतित है। उन्होने मानना है कि बैतूल शहर व्यवस्थित भी हो जाये और अतिक्रमणकारियो को पुर्नव्यवस्थापन कर उनका रोजगार भी जारी रखा जाये। अतिक्रामको के पुर्नव्यवस्थापन के लिए बैतूल विधायक द्वारा शहर के विभिन्न इलाको में स्थल निरीक्षण किया जा रहा है।
खबर ये भी हैं : Betul News : सालों से लगा रहे गुहार, अब तो सेवा स्थाई करो सरकार
Betul Samachar : अतिक्रामको के पुर्न व्यवस्थापन के लिए बैतूल विधायक ने किया स्थल निरीक्षण
बुधवार शाम को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वतती बाई बारस्कर और नपा के इंजीनियरो के साथ अभिनंदन सरोवर का निरीक्षण कर वहां अतिक्रामको के पुर्नव्यवस्थापन के लिए दुकानों के निर्माण की संभावनाये तलाशी। इस दौरान नपा राजस्व समिति के सभापति तरूण ठाकरे भी मौजूद थे। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने स्थल निरीक्षण के दौरान नपा के सहायक यंत्री नीरज धुर्वे एवं उपयंत्री नागेन्द्र वागद्रे को अभिनंदन सरोवर के आसपास की भूमि का मेजरमेंट कर दुकानों के निर्माण की प्लानिंग करने के निर्देश दिये।
खबर ये भी हैं : Betul Samachar : एनएच से कनेक्ट ग्रामों-खेतों में हो सुगम आवागमन




