बैतूल

Betul Samachar : एसपी से मिला कोरकू समाज का प्रतिनिधिमंडल, आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार एवं धोखाधड़ी के संबंध में की चर्चा

Betul Samachar: Delegation of Korku community met SP, discussed about atrocities and fraud on tribals.

Betul Samachar : एसपी से मिला कोरकू समाज का प्रतिनिधिमंडल, आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार एवं धोखाधड़ी के संबंध में की चर्चा

 WHATSAPP GROUP
Join Now

Betul Samachar : (बैतूल)। समस्त आदिवासी संघर्षशील कोरकू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने नवागत पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया का स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को जिले में आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार एवं धोखाधड़ी के संबंध में अवगत कराया। एसपी ने भी कोरकू समाज के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वे जिले में शांति व्यवस्था बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।

Betul Samachar : एसपी से मिला कोरकू समाज का प्रतिनिधिमंडल, आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार एवं धोखाधड़ी के संबंध में की चर्चा

Betul Samachar : एसपी से मिला कोरकू समाज का प्रतिनिधिमंडल, आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार एवं धोखाधड़ी के संबंध में की चर्चा

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष चैतराम कास्देकर, जिला उपाध्यक्ष रामू सेलू, भीमपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार बारस्कर, आमला ब्लॉक अध्यक्ष बलि कास्दे, युवा अध्यक्ष आमला मनोज दर्शिमा, बैतूल ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बारस्कर, भैंसदेही ब्लॉक अध्यक्ष मोहन धाडसे, आठनेर ब्लॉक अध्यक्ष रामचरण कास्दे, युवा अध्यक्ष भीमपुर रमेश कास्दे, जिला मीडिया प्रभारी सुरेश भूसुमकर, जिला भूमका अध्यक्ष किशोरी बेठे, घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष रवीश बेठे, सेवानिवृत्त एएसआई भूरेलाल बेठेकर उपस्थित थे।

इसके पूर्व समस्त आदिवासी संघर्षशील कोरकू समाज की बैठक आभाश्री होटल में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष चैतराम कास्देकर ने समाज को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने सहित महानायक सरदार गंजन सिंह सेलू की मूर्ति स्थापित करने के संबंध में चर्चा की। (Betul Samachar)

खबर ये भी हैं :  Betul News : फर्जी तरीके से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती का आरोप 

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button