बैतूलमनोरंजन

Betul Theatre Performance: दुष्यंत और दुस्साहस का कॉकटैल है एक कंठ विषपायी, जिले के मंचीय इतिहास में साबित होगा मील का पत्थर

Betul Theatre Performance: A cocktail of Dushyant and audacity is a poison to the throat, it will prove to be a milestone in the stage history of the district

Betul Theatre Performance: जनता के शायर दुष्यंत कुमार की समसामयिक रचना एक कंठ विषपायी में दक्ष के यज्ञ में सती की आहुति की करुंणा से प्रेम प्रतिशोध और प्रशासन की स्थिति को शासन की मंशा के साथ दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना बड़े दुस्साहस का काम है रविवार को जयवंती हाक्सर महाविद्यालय के अटल सभागार में हुए इस रंगमंच की प्रस्तुति जिले के मंचीय इतिहास में अभूतपूर्व है विशिष्ट हिंदी से संवादो का संप्रेषण इस असंभव लगने वाले नाटक को संभव कर देता है, जिसके लिए नाटक का हर पात्र इसके लिए कई महिनो की मेहनत बताते हैं।

Betul Theatre Performance
Betul Theatre Performance

Betul Theatre Performance: हर बार की तरह इस बार भी जिले के प्रख्यात निर्देशक शिरिष सोनी दर्शकों की उम्मीद पर खरे उतरे हैं रविवार को पहले शो में दर्शकों मैं जिस तरह से उत्सुकता नजर आई है उसे देखते हुए आज मंगलवार को भी रंग मंच के प्रेमी नाटक को देख सकते हैं सतयुग के साथ-साथ समसामयिक शासन व्यवस्था पर केन्द्रीत नाटक में लेखक और निर्देशन से अंत तक दर्शकों को बांधे रखा है।

Betul Theatre Performance: संभावनाओं से परे शिरीष

एक कंठ विषपायी नाटक की हिंदी विशिष्ट है सतयुग और समसामयिक मुद्दे हैं इसे मंच पर प्रस्तुत करना प्रथम दृष्टि में असंभव सा प्रतीत होता है लेकिन जिले के प्रख्यात निर्देशक शिरीष सोनी संभावनाओं से परे हैं अभूतपूर्व मंचन मैं सभी अभिनेताओं का काम बोलता है नाटक के निर्देशन से लेकर सेट की डिजाइन और मेकअप में भी इस बार शिरिष सोनी का हरफन मौला वाला किरदार सामने आया है दुष्यंत जी की दृष्टि को निर्देशक अभिनय के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचाने का काम बेहतरीन तरीके से किया है।

Betul Theatre Performance
Betul Theatre Performance

Betul Theatre Performance: इनके अभिनय से साकार हुआ सतयुग

नाटक एक कंठ विषपायी सतयुग की एक घटना से लेकर वर्तमान के जन आक्रोश को जोड़ता है जिसे मंच पर अपने अपने अभिनय से अमित कसेरा, रतनमाला खातरकर, रामकिशोर साहू, नीरज कुंभारे, जय खातरकर, राजकुमार साहू, सत्येंद्र चौहान, राकेश गावंडे, दुर्गा प्रसाद मोरले, साहिल खान और शिरिष सोनी ने जीवंत किया मंच से परे संगीत बृज वानखेड़े, स्वप्निल जोशफ ने दिया प्रकाश व ध्वनि की व्यवस्था बालवीर रजक ने की।

Betul Theatre Performance
Betul Theatre Performance

__________________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें” 

Kartik Trivedi

Kartik Trivedi is the Editor in Chief of Yatharth Yoddha Digital Desk and He is also the youngest Publisher and Editor of Medhavi Samachar.

Related Articles

Back to top button