देश-विदेश

Bhopal News Today: दूसरी मंजिल से गिरी 16 महीने की मासूम, मौत

Bhopal News Today: 16-month-old innocent falls from second floor and dies

Bhopal News Today: भोपाल के बजरिया इलाके के सेमराकलां में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 16 महीने की बच्ची छत से गिरकर अपनी जान गंवा बैठी। शुक्रवार दोपहर को बच्ची अपनी मां के पीछे-पीछे सीढ़ियां चढ़कर छत पर पहुंच गई थी। मां अपने मायके से फोन पर बात करने में व्यस्त थी, और बच्ची रेलिंग से झांकते वक्त नीचे गिर गई। परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Bhopal News Today

Bhopal News Today: घटना का विवरण

प्रशांत नगर के निवासी नारायण साहू ने बताया कि उनकी पत्नी अपने मायके से आई कॉल पर बात करने के लिए छत पर चली गई थीं। बच्ची काव्या भी मां के पीछे-पीछे वहां पहुंच गई। बातचीत के बाद मां नीचे चली गई, लेकिन उसे यह पता नहीं चला कि बच्ची अभी भी छत पर है। तभी काव्या ने रेलिंग से झांकने की कोशिश की और नीचे गिर पड़ी। 

Bhopal News Today

Bhopal News Today: चार महीने पहले मनाया था पहला जन्मदिन

परिवार ने चार महीने पहले काव्या का पहला जन्मदिन घर पर ही धूमधाम से मनाया था। उस समय की खुशियां अब इस हादसे के बाद गहरे शोक में बदल गई हैं। काव्या की बड़ी बहन वंशिका 4 साल की है, और मां गृहिणी हैं। इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है, खासकर मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

Bhopal News Today

Bhopal News Today: सावधानी की जरूरत

यह हादसा हर माता-पिता के लिए एक चेतावनी है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें। छोटे बच्चों को ऊंचे स्थानों पर अकेला न छोड़ें और ऐसी जगहों पर सुरक्षा उपायों का ध्यान रखें।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button