CrimeIndore

Indore Crime Branch: महिला समेत एक गिरफ्तार, 20 लाख के ड्रग्स और कार जब्त

Indore Crime Branch: One arrested including a woman, drugs and car worth Rs 20 lakh seized

Indore Crime Branch: इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 20.30 ग्राम ब्राउन शुगर, 10.22 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक होंडा कार और अन्य सामग्री जब्त की है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।  

Indore Crime Branch

Indore Crime Branch: गिरफ्तारी की जानकारी

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो आरोपी एमआर-4 रोड पर लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पास ड्रग्स सप्लाई करने आ रहे हैं। टीम ने तत्परता दिखाते हुए मलैया एग्रो इंजीनियरिंग कंपनी के पास घेराबंदी की और कार में सवार आरोपियों को पकड़ लिया।  

Indore Crime Branch: गिरफ्तार आरोपी

1. दीपक यादव (37):  

  • निवासी मॉडल विलेज कॉलोनी, इंदौर।  
  • वर्तमान में अलीराजपुर जेल में जेल प्रहरी के पद पर कार्यरत था लेकिन लंबे समय से गैर-हाजिर था।  
  • पहले देवास जेल और इंदौर सेंट्रल जेल में भी पदस्थ रह चुका है।  
  • 12वीं तक पढ़ाई की है और अपने पिता की अनुकंपा पर नौकरी पाई थी।  
  • दीपक के खिलाफ पहले भी दहेज प्रथा और पारिवारिक हिंसा के मामले दर्ज हैं।  

2. श्रुति निषाद (20):   

  • निवासी भगत सिंह नगर, इंदौर।  
  • इवेंट्स और पार्टियों में डांस परफॉर्मर के तौर पर काम करती है।  
  • श्रुति के खिलाफ पहले से ही आर्म्स एक्ट और मारपीट के दो मामले दर्ज हैं।  

Indore Crime Branch

 

Indore Crime Branch: ड्रग्स तस्करी का खुलासा

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे राजस्थान से सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर इंदौर में महंगे दामों पर बेचते थे। दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और पार्टी व इवेंट्स में ड्रग्स की सप्लाई करते थे।  

Indore Crime Branch

Indore Crime Branch: जब्त सामग्री

  • – ब्राउन शुगर: 20.30 ग्राम  
  • – एमडी ड्रग्स: 10.22 ग्राम  
  • – होंडा अमेज कार: कीमत लाखों में आंकी गई  
  • – कुल जब्त सामग्री की कीमत करीब 10 लाख रुपये है।  

Indore Crime Branch

Indore Crime Branch: कानूनी कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ थाना क्राइम ब्रांच में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों आरोपियों से ड्रग्स के नेटवर्क और उनके स्रोत के बारे में पूछताछ कर रही है।  

Indore Crime Branch: क्राइम ब्रांच की तत्परता

इंदौर पुलिस ने शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और इनसे जुड़े अपराधों पर कड़ी नजर रखते हुए यह कार्रवाई की है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इस सफलता के लिए टीम की सराहना की है और ऐसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 

Indore Crime Branch

यह कार्रवाई इंदौर में मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की सख्त नीति को दर्शाती है।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button