बैतूल
Chhindwara News : रविवार को फिर चली अतिक्रमण हटाओ मुहिम प्रेस काम्प्लेक्स से शुरू हुई जिला प्रशासन की कार्रवाई
Chhidwara News : Campaign to remove encroachment started again on Sunday District administration action started from press complex
Chhindwara News : शहर में अतिक्रमण हटाओ मुहिम रविवार को भी जारी रही। नगर निगम , राजस्व और पुलिस की टीम ने दोपहर 12 बजे से तीन जेसीबी और 200 से अधिक जनबल के साथ पहले दुकानों के ऊपर लगे तीन शेड और फिर नीचे फुटपाथ पर किए गए कब्जे को हटाना शुरू किया। कल हुई कार्रवाई के दौरान लोगों को समझ आ चुका था कि प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करेगा और अतिक्रमण हटाना ही पड़ेगा, इस कारण रविवार को ज्यादा विरोध का सामना प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं करना पड़ा। प्रेस काम्प्लेक्स से फव्वारा चौक तक कार्रवाई की जा चुकी है और आगे भी होने की आशंका है।



