Chhidwara Crime News : थाना नवेगांव पुलिस को मिली अंतर राज्य स्तर पर चोरी की गई मोटरसाइकिल चार मोटर साइकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त
Chhidwara Crime News : Navegaon police station found a motorcycle stolen at inter-state level and was successful in seizing four motorcycles.
Chhindwara News : पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के निर्देशन में पूर्व समय से ही जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों में विविध गतिविधियों में लिप्त लोगों के निरंतर धरपकड़ एवं अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्ति और अपराध में अंकुश लगाने हेतु दिशा निर्देश दिया जा रहे थे इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जामई के के अवस्थी कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित की गई मुखबिर की सूचना तस्दीक व रेट करवाई हेतु में ट्रैफिक थाना द्वारा प्रदत्त पीओएस मशीन के साक्षीगणो के मुताबिक निर्देश रवाना होकर ग्राम चिखँलार सेल्टिया मंडल टेकापार में कुछ चुराई हुई मोटरसाइकिल होने की विश्वसनीय सूचना पर ग्राम मंडला एक मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स बिना नंबर की जिसका चेचिस नंबर MBLHA11AEE9A26355 जिसका पीओएसमशीन से सर्च करने पर थाना नंदगांवपेठ जिला अमरावती महाराष्ट्र के अपराध क्रमांक 152/19 धारा 379 भादवि चोरी हो ना पाया गया ग्राम टेकापार एक मोटरसाइकिल टीवीएस कंपनी की मैक्स 100 जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP 28DA 6665 लेख है तथा चेचिस नंबर स्पष्ट नहीं है ग्राम चिखलार जमुनिया से एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल बजाज कंपनी की जिसका लॉक टूटा हुआ था MP38MQ4798 चेचिस नंबरMD2B64BXiMRG29841 जो जिला बैतूल निवासी के नाम रजिस्टर्ड होना पाया गया ग्राम सेल्टिया बोरदेही रोड से एक मोटरसाइकिल टीवीएस स्पोर्ट कंपनी कि बिना नंबर की जिसका चेचिस नंबरMD62MF58FiA54309 जो जिला बैतूल मुलताई मार्ग से संबंधित होना पाया गया उक्त चारों जप्तशुदा चोरी के संदेश प्रतीत होने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/24 धारा 102 जा फौ 379 भादवी तहत इस्तगासा कायम किया गया चोरी की कुल चार मोटरसाइकिल जिसकी कीमत 2,50,000 रुपए है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नवेगांव उप निरीक्षक राजेश साहू सहायक उप निरीक्षक लखनलाल सरेआम प्रधान आरक्षक सीताराम आरक्षक रामभरोस यादव अमित आरक्षक रमन सिंह की अहम भूमिका रही।



