Indore

DAVV CUET NEWS : डीएवीवी में सीयूईटी की काउंसलिंग, छात्रों के लिए बड़ी राहत, काउंसलिंग शेड्यूल का ऐला

DAVV CUET NEWS : CUET counseling in DAVV, big relief for students, counseling schedule announced

DAVV CUET NEWS : इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) में सीयूईटी (COMMON UNIVERSITY ENTRANCE TEST) की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। विश्वविद्यालय ने सीयूईटी यूजी (UNDERGRADUATE) के लिए काउंसलिंग की तारीखों का एलान कर दिया है, जिससे लंबे समय से उत्सुकता से इंतजार कर रहे छात्रों को बड़ी राहत मिली है।

DAVV CUET NEWS : काउंसलिंग शेड्यूल और स्थान

डीएवीवी ने घोषणा की है कि पहली काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार शाम से शुरू हो जाएंगे। मुख्य काउंसलिंग का आयोजन खंडवा स्थित तक्षशिला परिसर के ऑडिटोरियम में 27 से 29 अगस्त तक किया जाएगा। यह आयोजन विश्वविद्यालय की तैयारी के अनुसार होगा, और इसमें छात्रों की भारी संख्या में भागीदारी की संभावना जताई जा रही है।

DAVV CUET NEWS
Devi Ahilya Bai Vishvavidhyalay (DAVV CUET UPDATE)

DAVV CUET NEWS : सीयूईटी में डीएवीवी को नहीं चुने छात्रों को दूसरा मौका

इस बार डीएवीवी ने एक अहम निर्णय लेते हुए उन छात्रों को भी अवसर देने का फैसला किया है, जिन्होंने सीयूईटी में डीएवीवी को प्राथमिकता नहीं दी थी। ऐसे छात्रों को सेकंड राउंड में मौका दिया जाएगा, जो कि सितंबर में आयोजित होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय एक अलग गूगल फॉर्म जारी करेगा, जिस पर वे आवेदन कर सकते हैं। 

यह भी पढे : Indore News: पति से विवाद के बाद महिला ने तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, परिवार में छाया शोक, देखे विडियो

DAVV CUET NEWS : कोर्स की डिमांड और सीटें

इस बार डीएवीवी में कुल 25 यूजी कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें 14 इंटीग्रेटेड प्रोग्राम शामिल हैं। यह सभी कोर्स 5 वर्षीय हैं। इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में 5 एमटेक के स्पेशलाइजेशन भी शामिल हैं। पिछले साल 22 कोर्स थे और 1400 के आसपास सीटें थीं, जबकि इस बार 3 नए कोर्स भी जोड़े गए हैं। 

आईआईपीएस के सीनियर प्रोफेसर डॉ. बीके त्रिपाठी के अनुसार, इस बार भी एमबीए एमएस, बीकॉम ऑनर्स, बीए एलएलबी, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स और एमबीए ई-कॉमर्स (5 ईयर) जैसे कोर्स की डिमांड सबसे ज्यादा रहने की संभावना है। वहीं, कुछ कोर्स जैसे बीकॉम अकाउंट एंड टैक्स मैनेजमेंट, बीए सोशियोलॉजी, बीए सायकोलॉजी आदि की डिमांड में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़े : Indore News : इंदौर का हैरान करने वाला मामला: ऐतिहासिक कृष्णपुरा छतरी की छत पर संबंध बनाते नजर आए प्रेमी-प्रेमिका

DAVV CUET NEWS : सीयूईटी पीजी की दूसरी काउंसलिंग की तैयारी

इधर, सीयूईटी पीजी (पोस्टग्रेजुएट) की दूसरी काउंसलिंग 21 और 22 अगस्त को होगी। पहले राउंड की काउंसलिंग के बाद, पीजी में 500 से ज्यादा सीटें खाली हैं, जिनमें से 250 प्रमुख कोर्स की हैं। काउंसलिंग के पहले दिन एसटी, एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस आदि कैटेगरी के छात्रों की काउंसलिंग होगी, जबकि दूसरे दिन जनरल कैटेगरी के छात्रों की काउंसलिंग की जाएगी।

DAVV CUET NEWS : एमबीए और अन्य कोर्स की डिमांड

पीजी काउंसलिंग में इस बार एमबीए फाइनेंस, मार्केटिंग, इन्टरप्रेन्योरशिप, एचआर, ई-कॉमर्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स, फाइनेंशियल सर्विसेस की खासी डिमांड रहने की संभावना है। इसके साथ ही एमबीए एपीआर, टूरिज्म, रूरल डेवलपमेंट, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन जैसे कोर्स भी छात्रों के बीच लोकप्रिय बने हुए हैं। इस बार पीजी में 43 कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं, जबकि 800 सीटों की तुलना में 1200 से ज्यादा सीटें भर चुकी हैं।

DAVV CUET NEWS : छात्रों के लिए महत्वपूर्ण मौका

डीएवीवी में सीयूईटी की काउंसलिंग शेड्यूल का एलान न केवल छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से अंजाम दिया जाएगा। छात्रों को इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहिए और अपने करियर की दिशा में सही कदम बढ़ाना चाहिए।

इंदौर शिक्षा संवाददाता 

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

Kartik Trivedi

Kartik Trivedi is the Editor in Chief of Yatharth Yoddha Digital Desk and He is also the youngest Publisher and Editor of Medhavi Samachar.

Related Articles

Back to top button