ट्रेंडिंग

Forest Department Transfers: मध्य प्रदेश वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 जिलों के डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर बदले गए

Forest Department Transfers: Major administrative reshuffle in Madhya Pradesh Forest Department, District Forest Officers of 16 districts changed

Forest Department Transfers: मध्य प्रदेश शासन के वन विभाग मंत्रालय द्वारा हाल ही में 16 जिलों के डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर (वन मंडल अधिकारी) के स्थानांतरण की सूची जारी की गई है। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई महत्वपूर्ण पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। यह फेरबदल राज्य में पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव प्रबंधन और वन संसाधनों के समुचित उपयोग को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। 

Forest Department Transfers
Forest Department Transfers

Forest Department Transfers: नए अधिकारी, नई जिम्मेदारियां

इस फेरबदल के तहत श्री प्रशांत कुमार सिंह को खरगोन से खंडवा कार्य आयोजना इकाई का वन मंडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं, श्रीमती मीना कुमारी मिश्रा, जो दक्षिण बालाघाट की वन मंडल अधिकारी थीं, अब शिवपुरी कार्य आयोजना इकाई की जिम्मेदारी संभालेंगी। श्री अनुराग कुमार को वल्लभ भवन से स्थानांतरित कर रीवा का वन मंडल अधिकारी बनाया गया है,

Forest Department Transfers
Forest Department Transfers

जबकि श्री देवांशु शेखर उत्तर बैतूल से सागर वन मंडल अधिकारी के रूप में तैनात किए गए हैं। सुश्री संध्या अब शिवानी से बालाघाट की जिम्मेदारी संभालेंगी, और श्री पुनीत सोनकर को दक्षिण पन्ना से डिंडोरी का वन मंडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े : Indore viral video controversy: इंदौर में अश्लील रील बनाकर वायरल करने वाली युवती पर केस दर्ज

Forest Department Transfers: प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में सुधार की उम्मीद

इस फेरबदल का मुख्य उद्देश्य वन और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ वन्यजीवों की सुरक्षा को सुदृढ़ करना है। वन विभाग के प्रमुख पदों पर अधिकारियों की नई नियुक्तियों से प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन और राज्य के पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखने में मदद मिलेगी। 

Forest Department Transfers
Forest Department Transfers

अन्य अधिकारियों में, श्रीमती प्रतिभा अहिरवार को शिवपुरी से अशोकनगर भेजा गया है, जबकि श्री मोहम्मद माज अब भिंड से दतिया की जिम्मेदारी निभाएंगे। श्री स्वरूप रविंद्र दीक्षित को मुरैना से पर्यटन विकास बोर्ड में उपवन मंडल संरक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। 

Forest Department Transfers: इस फेरबदल में प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जैसे कि सुश्री गीतांजलि जे को गुना से भोपाल भेजा गया है, और श्री सुजीत जे पाटिल को बर्मन नौरादेही से मुरैना वन मंडल अधिकारी के रूप में स्थानांतरित किया गया है। 

Forest Department Transfers: यह फेरबदल वन विभाग में नई ऊर्जा और कार्यकुशलता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इन अधिकारियों के आने से राज्य के वन और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को नई दिशा मिलेगी, जिससे प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और उनका सतत् उपयोग संभव हो सकेगा।

____________________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Kartik Trivedi

Kartik Trivedi is the Editor in Chief of Yatharth Yoddha Digital Desk and He is also the youngest Publisher and Editor of Medhavi Samachar.

Related Articles

Back to top button