CrimeIndore

Indore Police News: 15 लाख की स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, भवरकुआं पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Indore Police News: Two accused arrested with smack worth 15 lakhs, Bhawarkuan police got big success

Indore Police News: इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के पिपलिया राव इलाके में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने यहां से 15 लाख रुपए से अधिक की स्मैक के साथ एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी आनंद कुमार यादव ने इस मामले की पुष्टि की है और बताया कि यह कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई।

Indore Police News
Indore Police News

Indore Police News: मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई

भंवरकुआं थाना पुलिस और एसीपी जूनी इंदौर के निर्देशन में दो टीमों का गठन किया गया था, जिन्होंने सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में महिला सोनानी और उसका साथी गणपत राव शामिल हैं। दोनों को पुलिस ने उनके कब्जे से 15 लाख रुपए से ज्यादा की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पकड़ी गई महिला सोनानी मूल रूप से बड़वानी जिले के ठीकरी गांव की रहने वाली है और उसके खिलाफ इंदौर के कई थानों में आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं।

Indore Police News: कॉलेज छात्रों को स्मैक की सप्लाई

एडिशनल डीसीपी ने यह भी बताया कि आरोपी महिला सोनानी इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में रहकर कॉलेज के छात्रों को स्मैक की सप्लाई करती थी। इससे जाहिर होता है कि इस अवैध कारोबार का जाल युवाओं तक फैला हुआ था, और इस अपराध के माध्यम से छात्रों को नशे की आदत में धकेला जा रहा था। महिला के साथी गणपत राव का भी इस कारोबार में गहरा संलिप्तता होना स्पष्ट हुआ है।

Indore Police News: पूछताछ में हो रहे खुलासे

फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक कहां से लाई गई और इसका वितरण कहां किया जाने वाला था। पुलिस इस पूरे चैनल का पता लगाने के लिए गहराई से छानबीन कर रही है, ताकि इस अवैध मादक पदार्थ कारोबार के पूरे नेटवर्क को खत्म किया जा सके। एडिशनल डीसीपी आनंद कुमार यादव ने कहा कि इस मामले में जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, और पुलिस इस बात को सुनिश्चित करने में जुटी है कि इंदौर जैसे बड़े शहर में ऐसे अवैध नशे के कारोबार को रोका जा सके। पकड़े गए आरोपियों पर संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, और उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

Indore Police News: सख्त कार्रवाई का संकल्प

इंदौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और वितरण पर कड़ी नजर रखी हुई है। इस मामले में मिली सफलता से साफ है कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई अपराधियों के लिए बड़ा झटका साबित हो रही है। पुलिस ने इस बात का भी आश्वासन दिया है कि आने वाले समय में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि इंदौर के युवाओं को नशे की दलदल से बचाया जा सके। 

__________________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Kartik Trivedi

Kartik Trivedi is the Editor in Chief of Yatharth Yoddha Digital Desk and He is also the youngest Publisher and Editor of Medhavi Samachar.

Related Articles

Back to top button