ट्रेंडिंगIndore

Indore I Bus Issue: एक रुपए का चक्कर रोज हो रही टक्कर

Indore I Bus Issue: Everyday collision due to one rupee issue

Indore I Bus Issue: मध्य प्रदेश का इंदौर, जो शिक्षा का हब माना जाता है, जहां हजारों बच्चे बाहर – बाहर से पढ़ाई करने आते हैं, वहां की शान मानी जाने वाली I बस अब बच्चों के लिए सिरदर्द बन गई है। AICTSL द्वारा संचालित ये बसें, जो पहले बच्चों की जान हुआ करती थीं, अब जेब ढीली करने के साथ-साथ दिमाग गरम करने का साधन बन रही हैं।

Indore I Bus Issue

Indore I Bus Issue: किराया बढ़ा मात्र ₹1, लेकिन उससे परेशानी अनेक

पहले जहां ₹10 में मजे से सफर होता था, अब ₹11 में भी झिकझिक कम नहीं हो रही है। अब आप सोचेंगे कि ₹1 से क्या फर्क पड़ता है? तो आपको बता दे जनाब, फर्क तब पड़ता है जब आपके पास ₹1 का सिक्का नहीं होता और काउंटर वाला ₹20 में टिकट देकर ₹9 लौटाने की बजाय मूंह चढ़ जाता है! रोज़ टिकट काउंटर पर बच्चों की भिड़ंत होती नजर आ रही है, बहस होती है और कभी-कभी तो ज़्यादा पैसे भी वसूल लिए जाते हैं, समय की दिक्कत के कारण बच्चे भी बचे पैसे छोड़ निकल जाते है

Indore I Bus Issue

 

Indore I Bus Issue: व्यवहार भी ‘Irritating’, पुराने टिकट देकर तसल्ली देते हैं कर्मचारी

कुछ छात्रों ने कहा – I बस स्टॉप के काउंटर पर बैठे लोग बात करने की तमीज़ तक नहीं रखते, और ऊपर से पुरानी टिकट पकड़ाकर बोलते हैं – “चिंता मत करो, चल जाएगी!” अब भिया! हम छात्र हैं, मुरब्बा नहीं जो हर बात पचा लें।

Indore I Bus Issue: बारिश में धुलजाता I बस का मैनेजमेंट

बारिश क्या आई, बसें तो मानो सावन की तरह मिजाज दिखाने लगीं। जो बसें 10-15 मिनट में आती थीं, वो अब 30-40 मिनट में भी दर्शन नहीं देतीं। उस पर कोरोना का डर भी बना हुआ है और इतनी भीड़ लगती है कि छात्र खुद को “I बस” में नहीं बल्कि “I बेहाल” में पाते हैं।

Indore I Bus Issue

Indore I Bus Issue: VIP कल्चर का बना VIP तमाशा

और बात यहीं खत्म नहीं होती भिया! जब किसी नेता, मंत्री या युवा नेता का काफिला निकलता है, तो I बस को रोक दिया जाता है। मतलब जो बसें सिर्फ छात्रों और पब्लिक के लिए बनी थीं, उनका रास्ता अब नेताओं की सवारी के लिए बुक हो गया है। जो रोड सिर्फ I बस और एम्बुलेंस के लिए था, वो अब VIP का सैरगाह बनते नजर आ रहा है।

Indore I Bus Issue

क्या कहें – “Smart City” में अब Students Smartly परेशान हो रहे हैं!

Indore I Bus Issue: छात्रों की मांग है कि:

  • किराया स्थिर किया जाए
  • टिकटिंग सिस्टम डिजिटल और आसान बनाया जाए
  • काउंटर कर्मचारियों की ट्रेनिंग हो
  • बारिश में अतिरिक्त बसें चलाई जाएं
  • VIP मूवमेंट में I बस को ना रोका जाए

वरना अगली बार छात्र I बस नहीं, Eye Wash सिस्टम बोलेंगे इसको!

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Kartik Trivedi

Kartik Trivedi is the Editor in Chief of Yatharth Yoddha Digital Desk and He is also the youngest Publisher and Editor of Medhavi Samachar.

Related Articles

Back to top button