टेक न्यूज़

MacBook Air M2 : खुशखबरी! Apple के शानदार Laptop पर मिल रहा 20 हजार का बंफर Discount, जल्‍द उठाएं ऑफर का लाभ

MacBook Air M2: Good news! A bumper discount of Rs 20 thousand is available on Apple's amazing laptop, take advantage of the offer soon.

MacBook Air M2 : खुशखबरी! Apple के शानदार Laptop पर मिल रहा 20 हजार का बंफर Discount, जल्‍द उठाएं ऑफर का लाभ

 WHATSAPP GROUP
Join Now

MacBook Air M2 : Apple ने अपने ग्राहको को नया ऑफर पेश करके सरप्राइज कर दिया है। कंपनी ने M3 चिपसेट के साथ अपने नए लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। इसी के साथ कंपनी ने पुराने 13-इंच MacBook Air M2 (2022 मॉडल) की कीमत में ₹20,000 की कटौती कर दी है। अब आप इसे Apple स्टोर से ₹99,900 में खरीद सकते हैं, जो कि इसकी असल कीमत ₹1,19,900 से कम है। इसके साथ ही अगर आप स्टूडेंट या टीचर हैं तो आप इसे और भी कम दाम में यानी ₹89,900 में खरीद सकते हैं।

खबर ये भी हैं : Hyundai Venue : Hyundai Venue का नया वेरिएंट लॉन्‍च, सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेंगे पावरफुल इंजन, इतनी है कीमत

MacBook Air M2 : खुशखबरी! Apple के शानदार Laptop पर मिल रहा 20 हजार का बंफर Discount, जल्‍द उठाएं ऑफर का लाभ

फीचर्स (MacBook Air M2)

MacBook Air M2 मॉडल में 1080p कैमरा है, इसलिए इस मॉडल से लोगों को काफी अच्छी क्वालिटी वाला कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा। 2022 मॉडल में कोई स्पीकर ग्रिल नहीं है और कंपनी ने साफ-सुथरा लुक देने के लिए कीबोर्ड और डिस्प्ले के बीच दो ट्वीटर और दो वूफर फिर किए हैं। डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के अलावा, इसके स्पैटियल ऑडियो टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट मिलता है। (MacBook Air M2)

खबर ये भी हैं : Yamaha MT-15 : धांसू ऑफर! यामाहा MT-15 को खरीदे बस 3000 रुपए की मंथली EMI पर, जल्‍दी करें कहीं देर ना हो जाए

MacBook Air M2 : खुशखबरी! Apple के शानदार Laptop पर मिल रहा 20 हजार का बंफर Discount, जल्‍द उठाएं ऑफर का लाभ

पावरफुल M2 प्रोसेसर से है लैस (MacBook Air M2)

लेकिन, जो लोग मैकबुक एयर एम3 वेरिएंट नहीं खरीदना चाहते हैं वे मैकबुक एयर एम2 खरीद सकते हैं। इसका डिजाइन भी काफी पतला है। साथ ही इसमें आपको एक बिना बेज़ेल्स वाला ब्राइट डिस्प्ले मिलता है। यह Apple के लेटेस्ट और पावरफुल M2 प्रोसेसर से लैस है, जो हाई-एंड 13-इंच मैकबुक प्रो 2022 मॉडल को भी पावर दे रहा है। ऑनलाइन इसका रीव्यू भी काफी अच्छा है, लेकिन जब ज्यादा हैवी टास्क की बात आती है तो लैपटॉप थोड़ा स्लो लगने लगता है।

खबर ये भी हैं : Vivo V29e : Vivo के धांसू फोन पर मिल रहा 2,000 रुपये का डिस्काउंट, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीर्चस, जानें नई कीमत

MacBook Air M2 : खुशखबरी! Apple के शानदार Laptop पर मिल रहा 20 हजार का बंफर Discount, जल्‍द उठाएं ऑफर का लाभ

नए MacBook Air M3 की कीमत

वहीं बात करें लेटेस्ट मैकबुक की तो M3 के साथ 13-इंच मैकबुक एयर की कीमत 1,14,900 रुपये और स्टूडेंट्स के लिए 1,04,900 रुपये है। ग्राहक नए मैकबुक एयर को M3 के साथ 4 मार्च से Apple के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के जरिए ऑर्डर कर सकते हैं। जबकि 8 मार्च से नया मैकबुक एप्पल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

खबर ये भी हैं : Vivo V30 Series : Vivo V30 सीरीज 7 मार्च को इन जबरदस्त फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, जानें कितनी है कीमत

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button