Hyundai Venue : Hyundai Venue का नया वेरिएंट लॉन्च, सेफ्टी फीचर्स के साथ मिलेंगे पावरफुल इंजन, इतनी है कीमत
Hyundai Venue: New variant of Hyundai Venue launched, powerful engine will be available with safety features, this is the price

| WHATSAPP GROUP |
|
Hyundai Venue : ऑटोमेकर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने अपनी दमदार एसयूवी Venue का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस वेरिएंट में ग्राहकों को कई नए फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही टर्बो इंजन का भी ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने इस कार में 1 लीटर का टर्बो इंजन दिया है, जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 9. 99 लाख रुपए है। कंपनी ने इसके साथ ही VENUE S (O) Turbo ट्रिम में कुछ अडिशनल कन्वीनियंस फीचर्स अपग्रेड किए हैं। तो चलिए जानते है इस कार में क्या-क्या नए फीचर्स मिलेंगे…. (Hyundai Venue)
खबर ये भी हैं : Vivo V29e : Vivo के धांसू फोन पर मिल रहा 2,000 रुपये का डिस्काउंट, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीर्चस, जानें नई कीमत
फीचर्स (Hyundai Venue)
वेन्यू एग्जीक्यूटिव के लॉन्च के साथ, टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प अब ज्यादा आसान हो गया है। इसमें लगे 215/60 R16 रबर वाले वाले 16 इंच के ड्यूल स्टाइल वाले व्हील्स, फ्रंट ग्रिल पर डार्क क्रोम, टेलगेट और रूफ रेल्स पर एक ‘एग्जीक्यूटिव’ बैज जैसे हाइलाइट्स इस वेरिएंट को अन्य से अलग करते हैं। इंटीरियर में वेन्यू एग्जीक्यूटिव में लंबी फीचर लिस्ट मिलती है।
जिसमें 2-स्टेप रिक्लाइनिंग और 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीटें, एक 8. 0-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट और रियर वाइपर शामिल हैं। हालाँकि, रियर कैमरा, एलईडी लाइट्स और डीआरएल, ओआरवीएम-माउंटेड इंडिकेटर्स, एक हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, एक सनरूफ और एक रियर पार्सल ट्रे जैसे फीचर्स, जो एस (ओ) वेरिएंट पर उपलब्ध हैं, एक्जीक्यूटिव ट्रिम के साथ पेश नहीं किया गया है।
खबर ये भी हैं : Yamaha MT-15 : धांसू ऑफर! यामाहा MT-15 को खरीदे बस 3000 रुपए की मंथली EMI पर, जल्दी करें कहीं देर ना हो जाए
एक्सटीरियर और इंटीरियर (Hyundai Venue)
हुंडई वेन्यू एग्जिक्यूटिव टर्बो वेरिएंट के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें R16 डुअल टोन स्टाइल वाले अलॉय व्हील के साथ ही टायर्स को सुपीरियर ग्रिप और रोड प्रजेंस के साथ पेश किया गया है। बाद बाकी इसमें डार्क क्रोम फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटिना, टेलगेट पर एक्सक्लूसिव एग्जिक्यूटिव एंबलम दिखते हैं।
बाद बाकी इंटीरियर और फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट्स, 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स, सभी पैसेंजर के लिए अडजस्टेबल हेडरेस्ट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस रिकॉग्निशन और कलर टीएफटी एमआईडी के साथ डिजिटल क्लस्टर दिया गया है। (Hyundai Venue)
खबर ये भी हैं : Hero Vida V1 Plus : सस्ता हुआ Hero का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेंगी 100 किमी की टॉप रेंज, मात्र देने होंगे इतने रूपये

कीमत (Hyundai Venue)
कंपनी ने इस कार को 9. 99 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है। इस नई कार में ग्राहकों को दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। एक्सटीरियर की बात करें तो कार में 16 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं, जो डुअल टोन के साथ आएंगे। इसके अलावा डार्क क्रोम फ्रंट रेडिएटर ग्रिल मिलेगा। इसके अलावा रूफरेल और शार्क फिन एंटीना का सपोर्ट है। वहीं एक्सटीरियर में Executive का एंबलेम मिल रहा है। (Hyundai Venue)
खबर ये भी हैं : Oppo Watch X : AMOLED डिस्प्ले वाली धांसू Smartwatch लॉन्च, 500 mAh बैटरी सहित मिलेंगे ये फीचर्स, जानें कीमत और ऑफर





