Mahindra Thar Earth Edition : महिंद्रा थार Earth Edition लॉन्च, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, कीमत के साथ जानें क्या है खास
Mahindra Thar Earth Edition: Mahindra Thar Earth Edition launched, you will get these amazing features, know what is special along with the price

| WHATSAPP GROUP |
|
Mahindra Thar Earth Edition : महिंद्रा ने अपनी अपनी लोकप्रिय थार एसयूवी का ‘अर्थ एडिशन’ लॉन्च कर दिया है, जिसे महिंद्रा थार अर्थ एडिशन नाम दिया गया है। जो कि शानदार कलर, बेहतरीन फीचर्स और कंफर्टेबल सीट्स के साथ ही कई खास खूबियों को खुद में समेटे आई है और यह थार लवर्स को दीवाना बना लेगी। डीजल और पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में इसे LX हार्ड टॉप वेरिएंट में पेश किया गया है और ग्राहकों को इसमें 4×4 एक्सपीरियंस भी मिलेगा।
खबर ये भी हैं : TVS HLX 150F : TVS ने लॉन्च किया इकोथ्रस्ट इंजन के साथ HLX 150F का नया मॉडल, विदेश में है इसका जलवा, जानें फीचर्स
क्या खास? (Mahindra Thar Earth Edition)
कंपनी ने इसे Mahindra Thar Earth Edition नाम दिया है और ये पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन में भी उपलब्ध होगी। ट्रांसमिशन विकल्पों में एक मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल है। महिंद्रा ने इसमें केवल कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो थार अर्थ एडिशन को अलग बनाते हैं।
इंटीरियर (Mahindra Thar Earth Edition)
केबिन के अंदर, इस स्पेशल एडिशन में डुअल-टोन (ब्लैक और लाइट बेज) स्कीम दिया गया है। हेडरेस्ट पर टिब्बा डिज़ाइन जोड़े गए हैं, जबकि डोर्स पर थार की ब्रांडिंग की गई है। केबिन के चारों ओर डार्क क्रोम एक्सेंट फिनिश दिया गया है। एसी वेंट, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील में डेजर्ट फ्यूरी कलर के इंसर्ट जोड़े गए हैं। महिंद्रा ने कहा कि थार के स्पेशल एडिशन के हर एक यूनिट में एक यूनिक डेकोरेटिव नंबर VIN प्लेट होगी।
खबर ये भी हैं : Tecno Spark 20C : धाकड़ फीचर्स के साथ आ रहा Spark 20C स्मार्टफोन, 16GB रैम और 128GB स्टोरेज से होगा लैस
पावर और इंजन (Mahindra Thar Earth Edition)
थार अर्थ एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगा। एक 2. 2-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन जो 130PS और 300Nm का टॉर्क देता है और एक 2. 0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन जो 150PS और 320Nm का टॉर्क देता है। दोनों इंजन विकल्प छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।
खबर ये भी हैं : LPG Subsidy : LPG सिलेंडर पर सब्सिडी मिल रही है या नहीं? घर बैठे करें चेक…
केवल 4WD में मिलेगा ‘अर्थ एडिशन’ (Mahindra Thar Earth Edition)
जहां तक इंजन की बात है, तो इसमें भी मौजूदा स्टैंडर्ड मॉडल के दो इंजन ऑप्शन का इस्तेमाल किया गया है जिसमें 2. 0-लीटर पेट्रोल और 2. 2-लीटर डीजल इंजन शामिल है। दोनों इंजन छह-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं। यह नया एडिशन केवल 4WD ड्राइवट्रेन के साथ पेश किया गया है।
खबर ये भी हैं : Flipkart Discount Offer : गजब का ऑफर! Flipkart दे रहा Apple iPhone 12 पर 9 % का डिस्काउंट, जानें कितनी होगी बचत
2 वेरिएंट्स में मिलेगी ये नई थार (Mahindra Thar Earth Edition)
कंपनी ने इस कार को 2 इंजन वेरिएंट में लॉन्च किया है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में पेश की है। पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 15. 40 लाख रुपए है और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16. 99 लाख रुपए है। इसके अलावा डीजल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 16. 15 लाख रुपए और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमत 17. 60 लाख रुपए है।
खबर ये भी हैं : Bounce Infinity Scooter : 85KM की रेंज वाला Electric scooter हुआ Rs 24 हजार सस्ता! इस तारीख तक है ऑफर, जल्दी करें






