Chhindwara Corruption News : ऋण पुस्तिका बनाने के नाम पर सात हजार रुपये रिश्वत ले रहा था पटवारी, लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा
Chhindwara Corruption News : Patwari was taking bribe of seven thousand rupees in the name of making loan book, Lokayukta team caught him red handed
Chhidwara Corruption News : छिंदवाड़ा जिले के परासिया में आईसीआईसीआई बैंक के सामने बुधवार को सात हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए परासिया पटवारी कमल गढ़ेवाल को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। 10 हजार में काम पूरा करने को कह रहा था।
लोकायुक्त टीम ने बुधवार को परासिया (छिंदवाड़ा) में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पावती बनाने के नाम पर रिश्वत ले रहे एक पटवारी को रंगे हाथों धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक, न्यूटन चीखली निवासी गुलफाम अंसारी ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि उसकी बहन के नाम पर उसने चिखली कला में नौ हजार वर्ग फीट का प्लॉट खरीदा था।
बता दें कि इसकी ऋण पुस्तिका बनवाने के नाम पर वह पटवारी के पास गया तो पटवारी कमल गढ़ेवाल ने 10,000 की रिश्वत की मांग की। इसके चलते लोकायुक्त की टीम ने आईसीआईसीआई बैंक के सामने आरोपी को सात हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए धर दबोचा।
इस कार्रवाई में लोकायुक्त टीम इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार दीवान एवं पांच अन्य सदस्य थे। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।



