बैतूल

Sarni News : नल जल में हो रही वसूली के विरोध में कांग्रेस ने सौपा ज्ञापन

Sarni News : Congress handed over memorandum against the recovery of tap water

Sarni News : बैतूल जिले की सारणी नगर पालिका परिषद, द्वारा द नल जल योजना के तहत् नल कनेक्शन धारी नागरिकों से रु. 4000/- प्रति कनेक्शन के चार्ज और प्रति माह प्रति कनेक्शन रु. 150/- वसूलने का प्रस्ताव पारित हुआ है। जो कि जनता से सीधे-सीधे लूट है। मध्यप्रदेश एवं केन्द्र सरकार के द्वार इस योजना के लिए 100 करोड़ रुपये दिए गए है।

Sarni News

फिर आमजन से राशि की वसूली क्यों की जा रही है? साथ ही नल कनेक्शन देने की जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद, सारनी और म.प्र. सरकार की है किन्तु योजना के तहत् संबंधि ठेकेदार द्वारा लापरवाही कर कई नागरिकों को नल कनेक्शन नहीं दिया गया। उनसे एवं पूर्व में दिए गए समस्त नल कनेक्शन पर रु. 4000/- की राशि वसूलना बिल्कूल न्याय संगत नहीं है, यह सीधा सीधा जनता का आर्थिक शोषण है।

लेकिन जलावर्धन कंपनी द्वारा नल कनेक्शनधारियों को नल की टोटी लगा कर दिया जाना था।उनके द्वारा नल की टोटी नहीं लगा कर दी जा रही है। साथ ही नल इत्यादि से कनेक्शन घर तक पहुंचने पीवीसी पाईप की सुरक्षा हेतु क्रांसिंग सीमा में उसे जी आई पाईप से सुरक्षा दी जानी चाहिए थी, इसका भी पालन किया जा रहा है।

Sarni News

Sarni News: मध्य प्रदेश सरकार का आदेश

म.प्र. सरकार द्वारा प्रति नल कनेक्शन प्रति माह, मात्र रु. 30/- की राशि वसूल आदेश है। इसलिए नगर पालिका पार्षद, वार्ड क्र. 12, सारनी अपने कांग्रेस साथियों एवं पदाधिकारियों के साथ, शीघ्रातिशीघ्र उपरोक्त आदेश को निरस्त कर, नल जल योजना के तहत् प्रतिमाह सिर्फ रु. 30/- की राशि वसूला जाने की मांग करने के लिए ज्ञापन सौपा है।

Sarni News

Sarni News: ज्ञपन के माध्यम से दी चुनौती 

कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस शीघ्र ही इस विषय पर सकार कार्यवाही करने कि चुनौती दी ,  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, सारनी और सभी पार्षदों के साथ नगर पालिका काय सारनी के समक्ष निरंतर आंदोलन किया जायेगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी नगर पालिका परिषद, सारनी की होगी।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button