बैतूल

Stolen News Betul: दामजीपुरा में चोरों का आतंक, पहले पिया ठंडा, फिर कर दी लाखों की चोरी

Stolen News Betul: Terror of thieves in Damjipura, first drank cold drink, then stole lakhs

Stolen News Betul: मोहदा थाना क्षेत्र के दामजीपुरा गांव में बीती रात चोरों ने कहर बरपा दिया। एक ही रात में तीन अलग-अलग घरों को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपये की नगदी, जेवरात और मोबाइल पर हाथ साफ किया। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी से पहले चोरों ने घर के फ्रिज से ठंडा पानी पीकर आराम फरमाया — और ये पूरी करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई।

Stolen News Betul

Stolen News Betul: इलियास खान के घर से उड़ाए 2.70 लाख रुपये, मोबाइल और जेवर

चोरी की पहली घटना दामजीपुरा निवासी इलियास खान पिता इस्माइल खान के घर पर हुई। परिवार सोया हुआ था, तभी चोरों ने घर में घुसकर करीब 2 लाख 70 हजार रुपये नगद, तीन मोबाइल फोन और सोने के जेवरात चुरा लिए। परिवार को सुबह उठने पर घटना की जानकारी लगी।

Stolen News Betul: हनीफ और गंतुलाल के घर भी चोरों के निशाने पर

इसी रात चोरों ने हनीफ खान पिता सेरु खान और गंतुलाल के घरों में भी सेंध लगाई। यहां से मोबाइल फोन चोरी हुए हैं। गांव में चोरों की इस सफाई से दहशत का माहौल है।

Stolen News Betul

Stolen News Betul: CCTV में कैद हुई पूरी वारदात, चोरों के हावभाव से नहीं झलक रही थी कोई हड़बड़ी

इलियास खान के घर लगे CCTV कैमरे में चोरों की पूरी हरकत रिकॉर्ड हो गई है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर बेहद इत्मीनान से घर के भीतर घूमते रहे और फ्रिज से पानी निकालकर पिया। उसके बाद चोरी को अंजाम दिया।

Stolen News Betul

Stolen News Betul: FSL टीम ने लिए फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वॉड ने लिया सैंपल

घटना की सूचना मिलते ही मोहदा थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद मौर्य, दामजीपुरा चौकी प्रभारी संतोष नागवे, FSL प्रभारी निरीक्षक आबिद अंसारी और डॉग मास्टर पवन यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।  

Stolen News Betul

FSL टीम ने फिंगरप्रिंट, वैज्ञानिक साक्ष्य और पीड़ितों के बयान लिए। वहीं, डॉग स्क्वॉड को सेंट दिलाकर चोरों के भागने के संभावित रास्तों की पड़ताल की गई।

Stolen News Betul: पुलिस जांच में जुटी, सिम नंबर ट्रेस कर रही टीम

पुलिस ने तीनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। चोरी हुए मोबाइलों के सिम नंबर ट्रेस किए जा रहे हैं, और इलाके की नाकाबंदी कर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

Stolen News Betul: ग्रामीणों में आक्रोश, गश्त बढ़ाने की मांग

लगातार हो रही चोरियों से दामजीपुरा सहित आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाई जाए और जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें” 

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button