Chhindwara News : नवभारत साक्षरता परीक्षा कार्यक्रम सम्पन्न,प्रौढ़ परीक्षार्थियों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई गई
Chhindwara News : Navbharat literacy test program completed, voter awareness oath was administered to adult candidates.
Chhindwara News : राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देश अनुसार उल्लास – नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत मूलभूत साक्ष्रता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन जिला परियोजना समन्वयक जे.के.इडपाचे के मार्गदर्शन में किया गया, जनपद शिक्षा केंद्र मोहखेड़ अन्तर्गत 09 जनपद शिक्षा केंद्र में 142 परीक्षा केंद्रों में 1836 असाक्षरो की परीक्षा 151अक्षर साथियों के सहयोग से सम्पन्न हुई। साक्षरता प्रभारी अरविंद भट्ट ने बताया कि मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत परीक्षा में उपस्थित प्रौढ़ परीक्षार्थियो को ग्राम प्रभारी एवं जनशिक्षकों के द्वारा मतदान का महत्व बताते हुए मतदाता साक्षरता शपथ दिलाई गई। साक्षरता समन्वयक मोहन देशमुख, सन्तोष डोंगरे, सुखदेव उइके, विनोद चौरसिया,हीरालाल चौरिया, राजेश बरपेठे ने साक्षरता परीक्षा को सम्पन्न कराने में विशेष भूमिका का निर्वहन किया। परीक्षा हेतु सबंधित ग्राम प्रभारी को परीक्षा केंद्राध्यक्ष एवं ग्राम के शिक्षक को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया l जनपद शिक्षा केंद्र से बीएसी मनोज कोलारे एवं अरविंद भट्ट जनशिक्षक पुष्पा कराडे, रामराव फरकारे, कैलाश डोंगरे, बंधु प्रसाद जिल्वेकर, विनोद माहोरे, राजेश खरपुसे, जयदेव मालवीय ने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान प्रौढ़ परीक्षार्थियों को मतदाता जागरुकता की शपथ दिलाई।



