Chhindwara News : इंदिरा प्रियदर्शिनी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय कैम्प हुआ आयोजित
Chhindwara News : One day camp organized by National Service Scheme Unit of Indira Priyadarshini Mahavidyalaya
Chhindwara News : इंदिरा प्रियदर्शिनी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के एक दिवसीय कैम्प छिन्दवाड़ा से लगभग 60 किलोमीटर दूर ग्राम चकवा ढाना में आयोजित किया गया। विकसित भारत अभियान के अंतर्गत प्राचार्य डॉ जैमिनी खानवे के मार्गदर्शन में नवाचार करते हुए राष्टीय सेवा योजना इकाई ने ऐसे क्षेत्र जो मूल धारा से नहीं जुड़े हैं उनकी समस्याओं का अध्ययन करने के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया , जिसमें महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी रितेश मालवीय के निर्देशन में ऊर्जा एवं उत्साह के साथ हिस्सा लिया। सुबह तड़के महाविद्यालय परिसर से विदा होने के पश्चात लंबी दूरी तय करके उस्मान नदी के किनारे वसे चकवा ढाना में स्वयंसेवकों ने अपना डेरा डाला इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने ग्राम की विभिन्न समस्याओं का अध्ययन किया सामाजिक संरचना, आर्थिक आय की स्रोतों का अध्ययन करते हुए प्रक्रति के साथ सामंजस विठाकर कैसे अपनी आय के स्त्रोत को बढ़ाया जा सकते इस विषय को लेकर ग्रामीणों से बात की एवं वर्ष पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं का अध्ययन किया , चकवा ढाना से लगे उस्मान नदी में स्थित जलधारा प्रपात का ग्राम वासियों के साथ मिलकर लुप्त उठाया , घने वनों के बीच सुन्दर बादियों में स्थित मनोरम स्थल जिसे स्थानीय लोग उस्मान डोह के नाम से जानते है । छिन्दवाड़ा जिले में होने के बाद भी यहाँ अभी तक वन परिक्षेत्र में होने एव यातायात की असुविधा के आभाव में आम जन की पहुँच से दूर है अगर इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में आने बाले समय मे विकसित किया जा सके तो यहाँ के स्थानीय नीवासियों के लिए भी रोज़गार के मार्ग खोल सकता है, दिन ढलने के साथ ही स्वयं सेवकों ने ग्रमीणों से विदाई ली एवं अपने विचारो को साझा करते हुए इस एक दिवासियो कैम्प को यादगार बताया। कैम्प को सफल बनाने में प्राध्यापक अमित गजभिये , बिनोद साहू , प्रो अनु झा, अंकिता सिंह , सोमेश मिश्रा, पूनम चौहान, भाग्यश्री वेश ने अपना विशेष सहयोग दिया।



