बैतूल

Betul Today News : विधायक ने चेक किया कचरा वाहन, आईसी मेम्बर के नही मिलने पर जताई नाराजगी

Betul Today News: MLA checked garbage vehicle, expressed displeasure on not finding IC member

  • सीएमओ को जांचकर कार्यवाही के दिए निर्देश

  • शिवाजी-गाँधी वार्ड में भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Betul Today News : विधायक ने चेक किया कचरा वाहन, आईसी मेम्बर के नही मिलने पर जताई नाराजगी

WHATSAPP GROUP
Join Now

Betul Today News : (बैतूल)। आम जन को शासन की जनकल्याणकारी योजनओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करने के साथ ही बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा विधानसभा के ग्रामीण सहित शहरी इलाको में अधोसंरचना विकास के लिए मिशन मोड पर काम किया जा रहा है। बैतूल विधायक द्वारा गांव-गांव के साथ शहरी इलाको में सतत दौरा कर आमजन से विकास की कार्ययोजना के बारे में विस्तृत चर्चा कर उनसे सुझाव भी लिए जा रहे है। भ्रमण के दौरान बैतूल विधायक व्यवस्थाओं को भी परख रहे है। रविवार 28 जनवरी को बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल बैतूल नगर के शिवाजी वार्ड एवं गांधी वार्ड में लगभग तीन घंटे तक स्कूटर से एवं पैदल घूमते रहे।

खबर ये भी हैं : Betul Today News : केसीसी लोन दिलाने के नाम पर 50 हजार की धोखाधड़ी करने का आरोप

उन्होने शिवाजी वार्ड में कचरा वाहन को चेक कर वाहन के ड्राइवर राकेश सूरे एवं हेल्पर लक्ष्मण बुंदेले से चर्चा कर कचरा एकत्रित करने की विस्तृत जानकारी ली। शिवाजी वार्ड में कचरा वाहन के साथ आईसी मेम्बर नही मिलने पर विधायक ने खासी नाराजगी जाहिर की। कचरा वाहन के साथ आईसी मेम्बर के नदारत होने से स्वच्छता अभियान में जनजागरूकता में गंभीर लापरवाही के मामले को गंभीरता से लेकर बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने बैतूल नपा सीएमओ को इस मामले की त्वरित जांच कर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

खबर ये भी हैं : Betul Today News : मातंग समाज ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया: शिवराज सिंह चौहान

Betul Today News : विधायक ने चेक किया कचरा वाहन, आईसी मेम्बर के नही मिलने पर जताई नाराजगी

महानगरो की तर्ज पर होगा विकास (Betul Today News)

जिला मुख्यालय बैतूल को सर्वसुविधायुक्त, सुंदर स्वच्छ बनाकर नगरवासियो की जिंदगी को आसान करने के लिए बैतूल विधायक द्वारा मिशन मोड पर काम किया जा रहा है। वे सतत बैतूल नगर का भ्रमण कर घरो-घर आमजन के साथ मीटिंग कर नगर विकास की कार्य योजना पर चर्चा कर उनके सुझाव भी ले रहे है। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल रविवार को बैतूल नगर के शिवाजी वार्ड एवं गांधी वार्ड में पहुंचे। उन्होने उक्त दोनो वार्डाे में पैदल भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया एवं वार्डवासियो की समस्यायें सुनी।

खबर ये भी हैं : Betul Today News : बच्चों में संस्कारों के बीजारोपण की प्रक्रिया है ज्ञान परीक्षा: डॉ कैलाश वर्मा

Betul Today News : विधायक ने चेक किया कचरा वाहन, आईसी मेम्बर के नही मिलने पर जताई नाराजगी

Betul Today News : विधायक ने चेक किया कचरा वाहन, आईसी मेम्बर के नही मिलने पर जताई नाराजगी

इस दौरान उन्होनें शिवाजी वार्ड में भाजपा कार्यकर्ता राकेश सूरे, समाजसेवी लक्ष्मण बुंदेले, पार्टी कार्यकर्ता जगदीश बंजारे, गांधी वार्ड में कार्यकर्ता निहाल विनीतकर, जेएच कॉलेज बैतूल के रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ.केके चौबे एवं महेश शर्मा के घर पहुंचकर वहाँ वार्डवासियों के साथ मीटिंग कर नगर विकास को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया। इस दौरान बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि जन-जन को मूलभूत सुविधाओं का लाभ दिलवाने के साथ ही अधोसरंचना विकास भी जरूरी है।

उन्होने कहा कि बैतूल शहर को महानगरों की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इसके लिए नगरवासियो का सहयोग भी जरूरी है। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से बैतूल नगर को सर्वसुविधायुक्त बनाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ेगें। बैतूल विधायक के साथ भ्रमण के दौरान नागरिक बैंक बैतूल के अध्यक्ष अतीत पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, पार्षद आभा दीपक श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद महेश सोनी, वरूण धोटे, क्षितिज शुक्ला, जतिन पाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

खबर ये भी हैं : Betul News : सौगन्ध राम की खाते है भारत को भव्य बनाएगें – शर्मा

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button