राजनीती

Union Budget 2025: भाजपा द्वारा आयोजित बजट सम्मेलन सम्पन्न

Union Budget 2025: Budget conference organised by BJP concludes

Union Budget 2025: भाजपा द्वारा जिला कार्यालय विजय भवन में रविवार की देर शाम जिला स्तरीय बजट सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता एवं विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के इस नए बजट में मध्यप्रदेश में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए बहुत कुछ है। सडक़ शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार पर विशेष फोकस किया गया है।

Union Budget 2025

Union Budget 2025: विधायक हेमंत खंडेलवाल का कहना

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेज की संख्या बढक़र 21 हो जाएगी जिसमें मेडिकल की पढ़ाई के लिए 2 हजार सीटें बढ़ेगी। जिला स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए श्री खंडेलवाल ने कहा कि केंद्रीय बजट में स्टार्टप की राशि दुगनी कर दी गई है जिससे प्रदेश के 30 हजार छोटे उद्यमियों को लाभ मिलेगा। सेंट्रल रोड डब्लपमेंट के अंतर्गत 28 सौ करोड़ की राशि मध्य प्रदेश को दी गई है। उन्होंने कहा कि 36 लाख घरों में पानी पहुंचाने की योजना है।

Union Budget 2025

Union Budget 2025: सम्मेलन का शुभारंभ

सम्मेलन का शुभारंभ श्री खंडेलवाल सहित भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार, आमला विधायक डॉ योगेश पण्डागरे सहित उपस्थित अतिथियों ने पंडित दी दयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर श्री खंडेलवाल ने केंद्रीय बजट में शामिल सभी महत्वपूर्ण विन्दुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बैतूल में एयर पोर्ट भी बनेगा एवं मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना होगी

Union Budget 2025: सम्मेलन में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों , उद्यमियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार ने कहा कि बजट पर चर्चा के साथ ही देश के विकास में प्रबुद्ध नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये पार्टी द्वारा यह सम्मेलन आयोजित किया गया है,जिसमे आप सभी का स्वागत है।

Union Budget 2025: आमला विधायक डॉ योगेश पण्डागरे ने कहा

बजट सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए आमला विधायक डॉ योगेश पण्डागरे ने कहा कि केंद्रीय बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है। मिडिल क्लास के लोगों को 12 लाख की आय पर कोई टैक्स नही देना पड़ेगा। कस्टम ड्यूटी हटाकर कैंसर की दवाओं को सस्ता किया गया है। डॉ पण्डागरे ने कहा कि अब हर जिला अस्पताल में कैंसर केयर यूनिट की स्थापना होगी।

इस बजट में जीवन रक्षक कई दवाईयों को सस्ता किया गया है। कृषि क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए यूरिया का उत्पादन बढ़ाने की योजना है। यह बजट गांव गरीब किसान,पिछड़े, दलित,जनजाति मिडिल क्लास सहित सभी वर्गों के समग्र विकास पर केंद्रित बजट है।

Union Budget 2025

Union Budget 2025: इस कार्यक्रम में मंच पर पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,अनिल सिंह कुशवाहा, बाबा माकोड़े, वरिष्ठ नेता रमेश मिश्रा,बरिष्ठ व्यवसायी ब्रज कपूर, बंटी मोटवानी, मनोज भार्गव मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्यमी,व्यापारी,एनजीओ,एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि सहित पार्टी के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल हुए।

संचालन जिला महामंत्री कमलेश सिंह एवं आभार प्रदर्शन कार्यालय मंत्री कृष्णा गायकी ने किया।

____________________________

इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।

साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button