Government Job Scam: वल्लभ भवन में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Government Job Scam: Lakhs of rupees defrauded in the name of getting a job in Vallabh Bhawan, main accused arrested
Government Job Scam: बीजादेही थाना क्षेत्र में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

- यह भी पढ़ें : MP Crime News: रेलवे स्टेशन पर युवक का हंगामा, लोहे की रॉड से टिकट काउंटर में तोड़फोड़
Government Job Scam: घटना का विवरण
दिनांक 14/02/2025 को फरियादी सुनील यादव पिता सुशील यादव (उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम बीजादेही, थाना बीजादेही) द्वारा थाना बीजादेही में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि करीब 02 वर्ष पूर्व राजेश यादव पिता रामगोपाल यादव (निवासी ग्राम धामन्या, थाना बीजादेही) तथा अमित देशमुख (निवासी भोपाल) द्वारा मंत्रालय वल्लभ भवन में सहायक ग्रेड-2 तथा सहायक ग्रेड-3 के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर आवेदक तथा उनके साथी दिलीप यादव एवं राकेश यादव से कुल ₹12,45,000/- की ठगी की गई।

प्राप्त शिकायत पर थाना बीजादेही में आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Government Job Scam: गिरफ्तारी और जांच
प्रकरण में आरोपी अमित देशमुख पिता राजेश देशमुख (निवासी दानिश कुंज, कोलार रोड, भोपाल) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त वाहन (कार क्रमांक MP04CL5675) तथा नौकरी लगाने से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

प्रारंभिक विवेचना में यह तथ्य सामने आया है कि इस धोखाधड़ी में अन्य आरोपी भी शामिल हो सकते हैं। वर्तमान में तीन आवेदकों से ठगी की पुष्टि हुई है, जिनसे लाखों रुपये की ठगी की गई है। जब्त दस्तावेजों के अनुसार अन्य 10-12 लोगों से भी इसी प्रकार की धोखाधड़ी करने के प्रमाण मिले हैं।

Government Job Scam: जांच और आमजन से अपील
बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया के निर्देशानुसार बीजादेही पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर आमजन से अपील की जाती है कि वे तत्काल पुलिस को सूचित करें।
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



