Workshop News : नई शिक्षा नीति रोजगार से जोड़ती है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, कार्यशाला संपन्न
Workshop News: New education policy connects with employment, National Education Policy, workshop concluded

Workshop News : (बैतूल)। जेएच कॉलेज में मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा प्रायोजित प्राणी शास्त्र विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य, चुनौतियां एवं उनका समाधान विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला संपन्न हुई।
कार्यशाला पूर्व प्राचार्य प्रो.उषा द्विवेदी के आतिथ्य में, विषय विशेषज्ञ पूर्व प्राचार्य डॉ.खेमराज मगरदे, शासकीय कन्या महाविद्यालय के डॉ.आशीष गुप्ता, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष घनश्याम मदान, प्राचार्य डॉ.राकेश तिवारी, डॉ.विजेता चौबे, एवं संयोजक डॉ.सुखदेव डोंगरे की उपस्थिति में आयोजित की गई।
- Read More : Betul Samachar : स्विटजरलैण्ड में आयोजित ग्लोबल डिजिटल फेस्टीवल में शामिल होगी दिया फुरसुले
कार्यशाला में प्रो.उषा द्विवेदी ने कहा कि नई तकनीक जैसे कम्प्यूटर, लैपटॉप, ओवर हेड प्रोजेक्टर एवं स्मार्ट बोर्ड का उपयोग अति आवश्यक हो गया है। डॉ.मगरदे ने कहा कि भारत की प्राचीन संस्कृति एवं इतिहास को नई शिक्षा में समाहित किया गया है। डॉ.आशीष गुप्ता ने कहा कि उच्च शिक्षा में प्रथम वर्ष सर्टिफिकेट, द्वितीय वर्ष डिप्लोमा तृतीय वर्ष डिग्री एवं चतुर्थ वर्ष में आनर्स की उपाधि दी जाएगी। घनश्याम मदान ने कहा कि नई शिक्षा नीति रोजगार से जोड़ती है।
डॉ.राकेश तिवारी ने कहा कि प्रत्येक शिक्षक को नई शिक्षा नीतित का ज्ञान होना चाहिए। डॉ.सुखदेव डोंगरे ने कहा कि इस शिक्षा नीति में व्यवहारिक शिक्षा को अधिक महत्व दिया है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.अर्चना मिश्रा एवं संतोष पंवार ने व आभार प्रो.अर्चना सोनारे ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.सलील दुबे, डॉ.अल्का पांडे, डॉ.ओपी खत्री, डॉ.पल्लीव दुबे, डॉ.प्रतिभा चौरे, डॉ.चन्द्रशेखर मेश्राम, प्रो.पंकज बारस्कर, डॉ.प्रियंका लिखितकर, प्रो.मनोज घारसे, प्रो.दुर्गेश राने, प्रो.संजय विश्वकर्मा, डॉ.धर्मेद्र कुमार सहित 60 प्राध्यापकों ने सहभागिता की।



