बैतूल
Betul Crime News : पुत्र की हत्या का आरोप, आदिवासी दंपति ने एसपी से की शिकायत
Betul Crime News: Accused of murder of son, tribal couple complains to SP
9 जनवरी को संदिग्ध अवस्था में खेत में मिली थी युवक की लाश

| WHATSAPP GROUP |
|
Betul Crime News : (बैतूल)। जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुम्हारटेक निवासी एक आदिवासी कोरकू दंपति ने पुत्र की हत्या के आरोप में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। शिकायतकर्ता बिस्सो धोटे पति तेजीलाल धोटे ने शिकायत आवेदन में बताया कि विगत 9 जनवरी 2024 को उनके 16 वर्षीय पुत्र की संदेहास्पद तरीके से मृत्यु हो गई थी। पुत्र की लाश दूसरे दिन सुबह ग्राम कुम्हारटेक निवासी प्रहलाद राठौर के खेत में मिली थी। उन्होंने बताया कि पुत्र की मौत के बाद उन्होंने गंज थाने में हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए शिकायत की थी।पीड़ित दंपति ने बताया कि पुत्र की मौत के 20 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है।
Betul Crime News : पुत्र की हत्या का आरोप, आदिवासी दंपति ने एसपी से की शिकायत
जिससे उनके बेटे की मौत का कारण नहीं पता चल सका है। मृतक के पिता तेजीलाल का कहना है कि जब उन्होंने मौके पर उनके बेटे की लाश देखी तो गले पर नाखून के निशान थे। दंपति ने बताया की हत्या के दिन उनका बेटा बसंत के साथ बाज़ार कर रहा था। बाज़ार में गांव का सुन्दरलाल और उसका दामाद उनके बेटे का पीछा कर रहे थे। दंपति ने आशंका व्यक्त की है कि सुन्दर लाल और उसके दामाद का भी इस घटना में हाथ हो सकता है। नर्सरी में लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना के सम्बन्ध में सुराग मिल सकता है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से सरकारी स्कूल एवं नर्सरी स्कूल ग्राम खंडारा के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का आग्रह किया है।
खबर ये भी हैं : Betul Today News : षटतिला एकादशी पूजन अनुष्ठान समारोह 6 फरवरी को



