बैतूल
Betul Today News : षटतिला एकादशी पूजन अनुष्ठान समारोह 6 फरवरी को
Betul Today News: Shattila Ekadashi puja ritual ceremony on 6th February

| WHATSAPP GROUP |
|
Betul Today News : (बैतूल)। युवा साहू समाज सेवा संगठन जिला बैतूल के तत्वावधान में एकादशी पूजन अनुष्ठान समारोह का आयोजन 6 फरवरी दिन मंगलवार को शाम 7 बजे से शिव मंदिर विनोबा नगर बैतूल में आयोजित की जाएगी। पंडित नरेंद्र दुबे ने बताया कि इस दिन भगवान श्री विष्णु का पूजन तिल से करने का महत्व है ।नहाते समय जल में तिल मिलाकर स्नान करने से आरोग्य अच्छा रहता है, तिल का दान हवन और तर्पण करना चाहिए ।इस दिन तिल का अधिक से अधिक उपयोग करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। समिति पदाधिकारियों ने सभी से अनुष्ठान पूजन समारोह में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
खबर ये भी हैं : Betul News : भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ प्रारंभ



