Betul Crime News : युवक के मर्डर का बड़ा खुलासा, पीटकर की थी हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
Betul Crime News: Big revelation of murder of young man, he was beaten to death, five accused arrested

| WHATSAPP GROUP |
|
Betul Crime News : (बैतूल)। अवैध संबंध के शक में दो दिन पहले की गई एक व्यक्ति की पिटाई के बाद हुई मौत के मामले में बीजा देही पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों ने मृतक को पीटकर उसकी लाश उसके घर के सामने फेंक दी थी। उन्होंने मृतक का अपहरण भी किया था। कल गुरुवार 22 फरवरी को फरियादी बसंती वट्टी ने पुलिस थाना बिजादेही में शिकायत की थी की उसके पति अनिल वट्टी (30) को 21 फरवरी की रात में आरोपी संतूलाल उसके तीनों बेटे और एक अन्य व्यक्ति जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर मोरन नदी के पास ले गए थे। इसमें आरोपी संतु को शक था कि अनिल वट्टी, संतुलाल की पत्नी मालती बाई को भगा कर ले गया है।
खबर ये भी हैं : Betul Suicide News : कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग ने लगाई फांसी, पत्नी-बच्चों के घर से बाहर निकलते ही की आत्महत्या
Betul Crime News : युवक के मर्डर का बड़ा खुलासा, पीटकर की थी हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
इसी शक पर संतुलाल ने उसके तीन पुत्रों और एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर अनिल के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर उसकी हत्या कर शव को उसके घर पर फेंक गए थे। इस घटना में अनिल की पत्नी बसंती ने भी बीच बचाव किया था। जिसमें फरियादी बसंती के साथ भी अनावेदकों द्वारा मारपीट की गयी। उक्त सूचना की रिपोर्ट पर थाना बीजादेही में अपराध क्रमांक 35/24 धारा 364 323 302 34 147 14 IPC का पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी संतुलाल (43), राहुल वट्टी (21),अंकुश (20) और दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया है। घटना में प्रयुक्त लाठी, डंडे और तीन बाइक जब्त की गई हैं। आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं।
खबर ये भी हैं : Betul News : कीटनाशी मच्छरदानी वितरण कार्य का हुआ समापन, लाभान्वित हितग्राहियों से कीटनाशी मच्छरदानी लगाने की अपील



