Betul Gambling News: सट्टे का बादशाह सईद, खुलासे के बावजूद प्रशासन मौन, सवालों में कानून व्यवस्था
Betul Gambling News: Saeed is the king of betting, administration is silent despite the revelations, law and order in question
Betul Gambling News: पहले हिस्से में सईद द्वारा शहर के सबसे व्यस्त इलाके लल्ली चौक में संचालित सट्टे के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया गया था। खबर प्रकाशित होने के बाद उम्मीद थी कि प्रशासन या पुलिस विभाग कोई सख्त कदम उठाएगा, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाही नहीं हुई है।

न तो कोई छापामारी हुई, न ही किसी को पकड़ा गया। उल्टा, सईद के नेटवर्क का दायरा और मजबूत होता जा रहा है। सट्टे के खबाड़ियों द्वारा बाकायदा काउंटर लगा कर सट्टा लिखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पुलिस और सट्टा माफियाओं की मिलीभगत के बिना इतना बड़ा काला कारोबार संभव नहीं।
- यह भी पढ़ें : Betul Gambling News: सट्टे का बादशाह सईद , कोतवाली से 600 मीटर दूर चल रहा बेखौफ सट्टा कारोबार
Betul Gambling News: यथार्थ योद्धा के सवाल
- क्या पुलिस खुद इस सट्टे के मुनाफे में हिस्सेदार है?
- आखिर कोतवाली से महज 600 मीटर दूर ऐसा धंधा कैसे फल-फूल सकता है?
- मीडिया में खबर चलने के बाद भी चुप्पी क्यों?

Betul Gambling News: और भी है चौकाने वाले खुलासे
सूत्रों के अनुसार, सईद के अड्डे पर अब नए लोग भी जुड़े हैं, और पैसों का लेन-देन डिजिटल माध्यमों से भी होने लगा है, जिससे ट्रैकिंग करना और भी मुश्किल हो रहा है। यहां तक कि स्कूल-कॉलेज के छात्र भी सट्टे की चपेट में आ रहे हैं।
- यह भी पढ़ें : Liquor Mafia Betul: रंजीत के हिसाब से रेट तय, तथाकथित लिकर किंग की जेब कतरों टाइप हरकत
____________________________
इसी प्रकार की जानकारी और समाचार पाना चाहते हैं तो,हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए “कृपया यहां क्लिक” करे।
साथ ही हमारे इंस्टाग्राम के जुड़ने के लिए यहां “क्लिक करें“



