बैतूल

Betul News: राष्ट्र रक्षा मिशन की हौसला अफजाई के लिए मनभेद-मतभेद भूलकर एक मंच पर आ जाता है बैतूल- विधायक

Betul News: Betul MLA forgets all his differences and comes together on one platform to encourage Rashtra Raksha Mission -

Betul News: श्री विनायकम स्कूल में सरहदी बहनों के सम्मान में अभूतपूर्व कार्यक्रम का आयोजन14 अगस्त को श्री विनायकम स्कूल में दोपहर दो बजे से देश की अंतराष्ट्रीय सीमाओं पर प्रतिवर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर पहुंचकर सैनिकों की हौसलाअफजाई करने वाली सरहदी बहनों का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हेमंत खण्डेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, पूर्व विधायक निलय डागा, जिला कांगे्रस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, एसडीओपी शालिनी परस्ते,अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ सुबेदार मेजर पंडरी डांगे, सचिव नायब सुबेदार सुदामा सूर्यवंशी, डॉ अरुण सिंह भदौरिया प्राचार्य पोलिटेक्निक महाविद्यालय, संचालक विनायक शिशु मंदिर मोतीलाल कुशवाह, समाजसेवी मनीष दीक्षित, कांग्रेस प्रवक्ता हेमंत पगारिया, परमजीत सिंह बग्गा,समाजसेवी धीरज हिराणी, धीरज बोथरा, सहित अन्य गणमान्य नागरिक, समाजिक संगठन मौजूद थे। कार्यक्रम की राष्ट्रगान एवं शुरुआत मां सरस्वती से की गई। इस दौरान जिले के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनों ने राष्ट्र रक्षा मिशन दल को राखियां, सैनिकों के नाम पातियां, रुमाल एवं मिठाई भेंट की। स्वागत उद्बोधन श्री विनायकम स्कूल के संचालक संजय राठौर ने दिया साथ ही शाला परिवार ने समस्त अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस दौरान कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए कैप्टन दीपक को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंलि दी गई।  

https://www.yatharthyoddha.com/?p=16444&preview=true

यह भी पढ़े: Indore News : इंदौर की आईबस में अचानक उठा घातक धुआं, यात्रियों ने बस से कूदकर बचाई जान, जानें पूरी घटना

शैक्षणिक मंच पर सामजिक, धार्मिक, राजनीतिक लोगों का जमावड़ा

श्री विनायकम स्कूल के मंच पर 14 अगस्त को जिले की प्रतिष्ठित धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक संस्थाएं एकजुट नजर आई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि राष्ट्र रक्षा मिशन जिले का एक मात्र मंच है जहां राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक लोग एक साथ एक मंच पर जुट जाते है। बैतूल की ये बहने इस बार बाडमेर भारत पाक सीमा पर तैनात सैनिकों के रजत जयंती वर्ष पर रक्षा बंधन का पर्व मनाने पहुंच रही है और हमेशा की तरह सारे मनभेद और मतभेद भूलाकर सभी हमारे सैनिकों एवं बहनों की शुभमंगल कामनाओं के साथ एक मंच पर है। उन्होंने कहा कि बैतूल की यह परम्परा बरसो-बरस चलें। पूर्व विधायक निलय डागा ने कहा कि बैतूल की बेटियां 25 वर्षों से देश भक्ति के जज्बें के साथ देश की अंतर राष्ट्रीय सीमाओं पर पहुंच रही है। यह मिशन बैतूल का गौरव है। सेना के प्रति यह समर्पण बेहद सराहनीय है। कार्यक्रम को समिति संरक्षक डॉ अरुण सिंह भदौरिया, हेमंत पगारिया, हेमंत वागद्रे, मनीष दीक्षित सहित एसडीओपी शालिनी परस्ते, पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष सुबेदार मेजर पंडरी डांगे, सचिव नायब सुबेदार सुदामा सूर्यवंशी एवं बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष गौरी पदम ने भी संबोधित किया। 

सेना के लिए भेंट की राखी, रुमाल, मिठाई और संदेश 

इस अवसर पर लायंस क्लब, गायत्री परिवार ने सेना के लिए मिठाई, समाजसेवी धीरज हिराणी, अनिल खवसे ने रुमाल भेंट किए। श्री विनायकम स्कूल, पूर्व सैनिक संगठन, पूर्व सैनिक महिला संगठन, महक लायंस क्लब, वनिता समाज, सृजन साहित्य कुंज, क्षत्रिय लोनहारी महिला कुनबी समाज, पंतजलि योग समिति, बबीता राठौर, लीना ठेमसकर, विधि लेडीज जिम, अजाक्स संगठन, श्री विनायकम, विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय बैतूल, स्प्रेंडिंग स्माईल, बैतूल स्टार वूमन सिंगर गु्रप बैतूल, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, किड्जी प्ले स्कूल, श्रीश्री ज्ञान मंदिर हमलापुर, सन वैली पब्लिक स्कूल, शासकीय अस्थि बाधित दिव्यांग आश्रम शाला के बच्चों ने भी हाथ से बनाई राखियां, संदेश एवं अन्य भेंट सैनिको के लिए दी गई।

Click Here and Join Us

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button