बैतूल

Betul News : संबल योजना के हितग्राहियों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने की मांग 

Betul News: Demand for early resolution of pending cases of beneficiaries of Sambal Yojana.

जनजाति हित रक्षा मंच ने अनु विभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Betul News : संबल योजना के हितग्राहियों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने की मांग 

  WHATSAPP GROUP
Join Now

Betul News : (बैतूल)। जनजाति हित रक्षा मंच ने जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी एवं शाहपुर में संबल योजना के हितग्राहियों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने की मांग की है। एसडीएम शाहपुर को सौंपे आवेदन में अध्यक्ष नरेंद्र उइके ने बताया कि जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी एवं जनपद पंचायत शाहपुर में संबल योजना के हितग्राहियों का प्रकरण अपील में लंबित है। प्रकरण गरीब, मजदूर, पिछड़ा एवं जनजाति समाज वर्ग के लोगों से संबंधित है। उन्होंने एसडीएम से आग्रह किया कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण किया जाए ताकि हितग्राहियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके।

खबर ये भी हैं :  Betul News : खबर का असर राजस्व विभाग के दल ने मौके से हटाया अतिक्रमण शंकर नगर, लोहिया वार्ड क्षेत्र का मामला, आवेदक ने की थी शिकायत

Betul News : संबल योजना के हितग्राहियों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने की मांग 

Betul News : संबल योजना के हितग्राहियों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने की मांग

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 2018 में मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण संबल योजना प्रारंभ की गई। योजनांतर्गत अंत्‍येष्टि सहायता के लिए रू. 5 हजार, सामान्‍य मृत्‍यु सहायता रू. 2 लाख, दुर्घटना मृत्‍यु सहायता रू. 4 लाख, आंशिक दिव्‍यांगता सहायता रू. 1 लाख एवं स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना रू. 2 लाख) की सहायता राशि हितग्राहियों को दी जा रही है। योजना में सरलीकरण तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना तथा पोर्टल का शुभारंभ किया गया है।।नवीन पंजीयन तथा पूर्व में अपात्र किये गये श्रमिकों को पुन: पंजीयन के लिए शासन द्वारा आवेदन की सुविधा भी दी गई है।

खबर ये भी हैं :  Betul News : आवासीय विद्यालयों में ठेकेदार के अनुबंध अनुसार क्रय नही हो रही खाद्य सामग्री

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button