बैतूल

Betul News : लायंस क्लब ने डूडांबोरगांव में किया कंबल वितरण

Betul News: Lions Club distributed food in Dudamborgaon

ग्रामीणों से नशा मुक्त ग्राम बनाने की अपील

Betul News : लायंस क्लब ने डूडांबोरगांव में किया कंबल वितरण

 WHATSAPP GROUP
Join Now

Betul News : (बैतूल)। जन शिक्षा केन्द्र कोदारोटी विकास खण्ड बैतूल अंतर्गत ग्राम डूडांबोरगांव में लायंस क्लब ने कंबलों का वितरण किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने अवगत कराया कि लांयस क्लब बैतूल समाज हित में ग्रामीण क्षेत्रों स्वेटर एवं शिक्षण सामग्री का वितरण सहित अन्य सामाजिक कार्य में अग्रणी है।  लायंस क्लब के सचिव बीआर कुबडे ने ग्रामीणों से नशा मुक्त ग्राम बनाने की अपील की। लायंस क्लब की चेयरपर्सन कंचन आहुजा ने विद्यार्थियों के अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में उनकी भी सहभागिता अनिवार्य है। गंभीरतापूर्वक छात्रों को स्कूल भेजने का प्रयास करें। लायंस क्लब सदस्य सपना सोनी ने भी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।

खबर ये भी हैं : Betul Crime News : पुत्र की हत्या का आरोप, आदिवासी दंपति ने एसपी से की शिकायत 

Betul News : लायंस क्लब ने डूडांबोरगांव में किया कंबल वितरण

शिक्षक संजय धुर्वे ने बताया कि लायंस क्लब अध्यक्ष संदीप गुप्ता, लांयस क्लब के पीडीजी पी.एस. बग्गा, सदस्य बी.एम.भट्ट, जोन चेयरपर्सन कंचन आहुजा, लायंस क्लब सचिव बीआर कुबडे, लायन शिरीष चौधरी, शास. उमावि कोदारोटी के प्रभारी प्राचार्य सोहनलाल धुर्वे, डूडांबोरगांव निवासी पुरुषोत्तम सोनी, राजेन्द्र साहू की उपस्थिति में शासकीय प्राथमिक शाला डूडाबोरगांव के विद्यार्थियों को कंबलो का वितरण किया गया। इस अवसर पर शास.प्राथमिक शाला डूडाबोरगांव के प्रधानपाठक कमलकिशोर धुर्वे, एसएमसी के सदस्यगण एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहे। लांयस क्लब के सभी पदाधिकारियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रेरणात्मक कार्य के लिए शिक्षक संजय धुर्वे का आभार व्यक्त किया।

खबर ये भी हैं : Betul Today News : वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button