बैतूल

Betul News : गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगी मीनल दुबे एमए अंग्रेजी में विवि की सूची में पाया चौथा स्थान

Betul News :Meenal Dubey will be honored with gold medal Got fourth place in the list of universities in MA English

Betul News : यदि आपका लक्ष्य आंखों के सामने हो तो तमाम परेशानियों भी आपको इसे पाने से नहीं रोक सकती हैं। पीएचडी करने का लक्ष्य लेकर चलने वाली मीनल दुबे ने अंग्रेजी साहित्य से एमए की परीक्षा उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण की है। उन्हें शंकर शाह विश्वविद्यालय की सूची में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। उनकी इस सफलता पर उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। 

यह भी पढ़े :  Job Alert : आरबीआई में निकली 94 पदों पर भर्ती: शानदार मौका सरकारी नौकरी पाने का

राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा की मेरिट लिस्ट में मीनल दुबे ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। मीनल दुबे ने एमए अंग्रेजी साहित्य में 900 में से 694 अंक प्राप्त किए हैं। बैतूल के समाजसेवी राजकुमार दुबे की पुत्री, हिमांशु दुबे की बहन एवं सीए करण पांडे की पत्नी मीनल दुबे ने बैतूल के एलएफएस से 12 वीं तक की शिक्षा हासिल की है। इसके पश्चात जेएच कालेज से अंग्रेजी साहित्य में एमए किया है। मीनल की इस उपलब्धि पर विश्वद्यिालय द्वारा 18 सितम्बर को दीक्षांत समारोह के दौरान उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। मीनल की इस सफलता पर उन्हें परिजनों, ईष्टमित्रों, स्वजातीय बंधुओं, शुभचिंतकों, गुरुजनों ने शुभकामनाएं दी हैं। मीनल ने बताया कि उनका उद्देश्य अंग्रेजी में पीएचडी करना है जिसको लेकर उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में एमए किया है।

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button