बैतूल

Betul News : नल जल योजना, लापरवाह ठेकेदारों को दे नोटिस: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

Betul News: Tap water scheme, give notice to careless contractors: Collector Shri Suryavanshi

Betul News : नल जल योजना, लापरवाह ठेकेदारों को दे नोटिस: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

WHATSAPP GROUP
Join Now

Betul News : कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत नल-जल योजना में लापरवाह ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में वे गुरूवार को जिले में शासकीय कार्यों एवं परिणाम मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन की विभागवार समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा में प्रस्तावित संभागीय संपादित बैठक के पूर्व की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अक्षत जैन एवं सहायक कलेक्टर श्री ऐश्वर्य वर्मा भी उपस्थित थे। श्री अक्षत जैन ने पंचायतों के अंतर्गत चलने वाले कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में बिन्दुवार अवगत कराया।

खबर ये भी हैं : Betul News : आमला पुलिस की तानाशाही के खिलाफ एसपी कार्यालय पहुंचे छोटे व्यापारी

स्टीविया तुलसी की फसल को प्रोत्साहन (Betul News)

उप संचालक कृषि ने बताया कि स्टीविया शक्कर/मीठा का हर्बल विकल्प होने के साथ राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग है। जिले में स्टीविया (मीठी तुलसी) की खेती एवं मूल्य संवर्धन हेतु राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत प्रोजेक्ट फॉर इंक्रीजिंग प्रोडक्शन एंड वैल्यू एडिशन फॉर स्टीविया के अंतर्गत घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में 12 कृषकों के द्वारा स्टीविया की खेती प्रारंभ की जाकर प्रथम कटाई भी कर ली गई है। स्टीविया की खेती का अवलोकन व प्रशिक्षण कराया जाकर लगभग 100 किसानों के द्वारा स्टीविया की नर्सरी डाली जा रही है। प्रोजेक्ट में स्टीविया में नियमित सिंचाई हेतु कृषक पाइप लाईन तथा स्प्रिंकलर भी अनुदान पर कृषि विभाग से प्राप्त कर सकते हैं। विभाग, प्रदान एवं अन्य संस्थाओं के माध्यम से स्टीविया खेती के तहत पीजीएस सर्टिफिकेशन एवं कृषकों का स्टीविया हेतु कृषक उत्पादक संगठन तैयार करने हेतु आगामी कार्य योजना हैै।

खबर ये भी हैं :  Betul News : ट्रेड यूनियन की औद्योगिक हड़ताल का समर्थन करेंगे कोल पेंशनर 

मातृ वंदना योजना (Betul News)

महिला बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री गौतम अधिकारी ने बताया कि  शासन की कई योजनाएं जिले में क्रियान्वित है। लाड़ली लक्ष्मी, लाडो एवं मातृ वंदना योजना से हितग्राही लाभान्वित हो रहे है। वर्तमान में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत प्रथम बार गर्भवती होने पर महिला को उनके स्वास्थ्य एवं पोषण हेतु 5 हजार रुपए की राशि दो किस्तों दी जाती है। प्रथम किस्त की राशि 3 हजार रुपए छ: माह उपरान्त पंजीयन एनसी जांच के बाद तथा द्वितीय किस्त की राशि 2 हजार रुपए संतान के टीकाकरण के प्रथम चरण पूर्ण होने पर दी जाती है। द्वितीय प्रसव में बालिका जन्म होने पर 6 हजार रूपए का एक मूस्त इनसेन्टीव बालिका के टीकाकरण के प्रथम चरण पूर्ण होने पर दिया जाता है।

खबर ये भी हैं :  Betul Samachar : आरडीसीसी के छात्र-छात्राओं ने जेईई मेन परीक्षा में अदभूत-अविश्वसनीय एवं अतुलनीय सफलता हासिल की

Betul News : नल जल योजना, लापरवाह ठेकेदारों को दे नोटिस: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

बैतूल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत प्रथम प्रसव के लक्ष्य 12928 के विरुद्ध वर्तमान में 7864 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया है तथा द्वितीय बालिका के जन्म के लक्ष्य 5299 के विरूद्ध 4657 बालिकाओं का पंजीयन किया गया है।समीक्षा बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन, आबकारी, उर्जा, राजस्व, कृषि, उद्यानिकी, उद्योग, खनिज, महिला एवं बाल विकास, नगरीय आवास एवं विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पीएचई, शिक्षा विभाग, पंचायत,पीडब्ल्यूडी, आरईएस, स्पोर्ट्स, सोशल वेलफयर सहित अन्य सभी विभाग की कार्य योजनाओं की प्रगति अनुसार समीक्षा की गई।

खबर ये भी हैं :  Betul Samachar : नीलामी होने के बाद भी बोलीदार को नहीं दिया जा रहा हाट बाजार का ठेका

Sagar Karkare

My Name is Sagar Karkare. I am the Editor of This Web Site,

Related Articles

Back to top button